कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में 36 स्टोरों पर हुई कार्यवाही

टोरंटो। 30 से अधिक स्टोरों पर बंद होने की तलवार लटक रही हैं, यह सोचना होगा कि आखिर ये उल्लंघन किस कारण से हुआ। ज्ञात हो कि इस मामले पर अपनी टिप्पणी देते हुए श्रम, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास मंत्रालय द्वारा जारी बयान में बताया गया कि गत रविवार को लगभग 110 स्टोरों के निरीक्षण के पश्चात यह पाया गया कि लगभग 36 स्टोरों ने कोविड-19 को लेकर निर्धारित किए नियमों का उल्लंघन किया। इनमें से 11 को चेतावनी देकर छोड़ा गया जबकि अन्य 11 पर जुर्माना जारी किया गया। श्रम मंत्री के अनुसार पांच स्टोरों पर न केवल नियमों का अवहेलना की जा रही थी बल्कि स्वास्थ्य निर्देशों का भी पालन न करके स्वास्थ्य के प्रति भी उदासीनता का उदाहरण पेश किया गया। प्रीमियर डाग फोर्ड ने अपने संबोधन में भी बताया कि महामारी काल में नियमों की अवहेलना जोखिमों को खुला आमंत्रण हैं इसलिए इसे बचे नहीं तो आने वाला समय आपकी लापरवाही के लिए आपको क्षमा नहीं करेंगा। इस बार के आपातकालीन आदेशों में सभी गैर-आवश्यक रिटेल स्टोरों को बंद रखने के आदेश शामिल हैं लेकिन हार्डवेयर, एल्कोहल और बिग बॉक्स रिटेलरों को केवल रात्रि 8 बजे से प्रात: 7 बजे तक बंद रखने के आदेश होंगे। इसके अलावा उन्हें नियमों के अंतर्गत खोले रखे जाने की छूट होगी। जिससे राज्य के निवासियों को जीवन यापन की वस्तुओं की आपूर्ति कम न हो और राज्य की अर्थव्यवस्था को भी आगामी 28 दिनों के लिए व्यवस्थित किया जा सके। इस बार बिग बॉक्स के रिटेलरों को भी नियमों को कठोरता से मानना होगा नहीं तो उनके लिए ”कम डाऊन ऑन देम लाईक एन 800-पाउन्ड गौरिल्लाÓÓ का भी प्रावधान रखा गया हैं। फोर्ड ने यह भी कहा कि इस बार सरकार का मुख्य लक्ष्य लोगों के जीवन को बचाना है इसके लिए उन्हें अधिक से अधिक कठोरता अपनानी पड़े तो भी फोर्ड सरकार पीछे नहीं हटेगी।

You might also like

Comments are closed.