आगामी गर्मियों तक वार्षिक प्राईड परेड़ जैसे सामूहिक कार्यक्रमों का आयोजन हो सकता हैं : सिटी

टोरंटो। टोरंटो के मेयर जॉन टोरी ने बताया कि पिछले एक वर्ष से देश के सभी वार्षिक कार्यक्रमों पर प्रतिबंध के पश्चात अब ऐसा प्रतीत हो रहा है कि इस वर्ष आगामी गर्मियों तक स्थितियां सामान्य हो सकती हैं जिसके पश्चात टोरंटो में होने वाले कई वार्षिक कार्यक्रमों के आयोजन की भी अनुमति मिल सकेगी, जिसमें वार्षिक प्राईड परेड़, कैनेडा डे उत्सव आदि प्रमुख हैं। टोरी ने यह भी बताया कि उनकी सेंट. पैट्रीकÓस डे परेड़ के आयोजकों से बात चल रही हैं और आगामी कुछ माह के आंकड़ों और स्थितियों का जायजा लेने के पश्चात यह निर्णय लिया जाएगा कि इस बार प्राईड परेड का आयोजन सामूहिक रुप से लिया जाएं या नहीं? टोरी ने यह भी माना कि वैक्सीनेशन के आरंभ होने के पश्चात यह आशा जताई जा रही है कि आगामी गर्मियों तक अवश्य ही स्थितियां नियंत्रित हो जाएंगी और धीरे-धीरे कार्यों को सामान्य रुप से आरंभ कर दिया जाएगा। परंतु मेयर ने यह भी आश्वस्त किया कि इसकी अधिकारिक घोषणा तभी की जाएंगी जब कोविड-19 के केसों में कमी आएंगी और स्वास्थ्य विभाग द्वारा इसे सार्वजनिक रुप से करने की इजाजत दी जाएंगी। किसी भी निर्णय को लेने में कोई जल्दबाजी नहीं की जाएंगी। इस बात का भी उचित ध्यान रखा जा रहा हैं।   इसके अलावा पुलिस ने यह भी बताया कि कुल मिलाकर 18 लोगों पर आपतिक प्रबंधन और नागरिक सुरक्षा अधिनियम का उल्लंघन करने का आरोप लगाया गया और उन्हें इसके लिए जुर्माना भरने की सलाह देते हुए टिकट काटा गया। जानकारों के अनुसार पुलिस द्वारा मामले को शांतिपूर्ण हल करने के लिए उनकी प्रशंसा की जा रही हैं, टोरंटो पुलिस ने अपने ट्विटर संदेश में स्पष्ट कह दिया है कि कोविड-19 के मामलों में कमी होने के बावजूद अभी भी गेदरींग संबंधी नियमों में कोई बदलाव नहीं किया गया हैं और घर से बाहर अधिक लोगों के जमा होने पर उन्हें जुर्माना भरना पड़ सकता हैं इसलिए सावधानी बरतें और जुर्माने से बचने के लिए घरों में ही सुरक्षित रहें।

You might also like

Comments are closed.