सिक लीव जारी करने के लिए मेयर क्रोम्बी ने दोहराई अपील

- पील पब्लिक हैल्थ द्वारा एक सर्वे के पश्चात आई रिपोर्ट में यह कहा गया कि कोविड-19 के लक्षणों के बावजूद काम पर जा रहे हैं लोग - मेयर ने कहा कि जब तक सुनिश्चित नहीं होगी सीक लीव, तो जीवन यापन के लिए लोग लेते रहेंगे जोखिम

मिसिसॉगा। पील पब्लिक हैल्थ की ताजा रिपोर्ट में यह स्पष्ट कहा गया कि निम्र आय वर्ग के लोग जीवन-यापन के लिए कोविड-19 के लक्षणों के बावजूद जा रहे हैं काम पर, उनका यहीं तर्क कि काम नहीं करेंगे तो घर पर भूखे मर जाएंगे। पील पब्लिक हैल्थ के अनुसार अभी भी केवल मिसिसॉगा में 7,784 लोग ऐसे अपने कार्यों पर प्रतिदिन जा रहे हैं जिनमें किसी न किसी प्रकार से कोविड-19 संबंधी लक्षण देखे जा सकते हैं। उन्होंने राज्य सरकार से पुन: अपील करते हुए कहा कि यदि जल्द ही सीक लीव की घोषणा नहीं की गई तो लोग जोखिम उठाने से नहीं कतराएंगे और संकट बरकरार रहेगा। क्रोम्बी ने अपने संबोधन में आगे कहा कि मेयर जॉन टोरी और प्रीमियर ने भी जनता से बार-बार अपील की हैं कि आगामी दिनों में अपनी भावनाओं पर अवश्य नियंत्रण रखे तभी इसका लाभ सभी को मिल सकेगा। क्रोम्बी ने उन लोगों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि जो लोग अपनी इच्छाओं पर नियंत्रण रखकर सच्चाई का सामना कर रहे हैं उन्हें जल्द ही इस महामारी से छुटकारा मिलेगा और भविष्य में भी कोई खतरा नहीं रहेगा।  कोविड-19 काल में सिक वर्करों के प्रति राज्य सरकार का रवैया एकदम उदासीन हैं, जिससे दु:खी होकर मिसिसॉगा मेयर बॉनी क्रोम्बी ने अपनी नाराजगी जताते हुए कहा कि जल्द ही सरकार को इस बारे में उचित कार्यवाही करनी चाहिए, उन्होंने माना कि फोर्ड सरकार ने महामारी काल का इतना अधिक समय बीत जाने के पश्चात भी सीक लीव भुगतान को लेकर कोई भी बड़ा कदम नहीं उठाया हैं। केंद्र सरकार की योजना के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि इस योजना से कर्मचारियों को कर कटौती के पश्चात प्रति सप्ताह 450 डॉलर मिलते हैं, इसी प्रकार राज्य सरकार को भी अपने कर्मचारियों के प्रति प्रोत्साहन दिखाते हुए वित्तीय योजना की घोषणा करनी चाहिए। केंद्र द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार 509,000 सीआरएसबी आवेदकों को अभी तक इस योजना के अंतर्गत मान्यता दी जा चुकी हैं जिसके कारण 254 मिलीयन डॉलर (करों से पूर्व) कुल बजट पारित किया गया हैं।

You might also like

Comments are closed.