पायटी के अधीन रिड्यू हॉल में बना रहा कुप्रबंधन : रिपोर्ट

औटवा। रिड्यू हॉल में कुप्रबंधन की रिपोर्ट ने सभी को चौंका कर रख दिया, इस रिपोर्ट में बताया गया कि जूली पायटी का इस्तीफा भी इस बात का प्रमाण है कि वे भी इस वातावरण से परेशान हो चुकी थी, जिसके कारण उन्होंने गर्वनर जनरल के पद से इस्तीफा दे दिया। सरकार ने भी अपनी रिपोर्ट में माना कि इस मामले में दर्जनों लोगों का रवैया उचित नहीं हैं और इस हॉल में आम तौर पर सभी प्रकार के लोग अपना-अपना प्रदर्शन करके माहौल को खराब कर रहे है। इस रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि इस नेतृत्व के कारण लोगों में आपसी मतभेद, अनादर और कार्य स्थलों के प्रति उदासीनता आदि को आम हो गया था, जिसके कारण प्रबंधन होने के स्थान पर कुप्रबंधन बढ़ रहा हैं। पीसीओ की आवश्यकताओं के अनुसार इस प्रकार की समस्याएं उत्पन्न होना एक गंभीर मुद्दा हैं, जिसे जल्द ही सुधारना होगा। रिपोर्ट में यह भी माना गया कि इस वर्ष रिड्यू हॉल में काम के स्थान पर आपसी मतभेद और आरोपों का दौर चलता रहा। इस रिपोर्ट में यह भी स्पष्ट किया गया कि 43 लोगों की राय में गर्वनर जरनल का कार्य एक प्रकार से लोगों पर गलत प्रभाव डालने वाला था, जिसके कारण कई लोगों ने माना कि उन्हें अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। जानकारों के अनुसार पायटी ने अपने कार्यकाल के दौरान अत्यधिक सीक लीव भी लिए जिसकी भी जांच होनी चाहिए। पायटी ने भी कुछ दिन पूर्व दिए अपने संदेश में माना था कि वे अब और अधिक ऐसे माहौल में कार्य नहीं कर सकती।

You might also like

Comments are closed.