आवासीय भवनों पर जारी किया गया कोविड संबंधी उल्लंघनों का नोटिस : टोरी

- मास्क न पहनने की हजारों शिकायत मिलने पर की गई कार्यवाही

टोरंटो। मेयर जॉन टोरी ने बताया कि पिछले दिनों हजारों शिकायतें मिलने पर सिटी स्टाफ को वहां भेजा गया जिससे वास्तविकता का पता लगाया जा सके, इस जांच में यह पाया गया कि इन आवासीय भवनों में सार्वजनिक स्थानों पर भी लोग बिना मास्क के घूम रहे हैं और सरकारी निर्देशों की अवहेलना करने के आरोप में इन भवनों को नोटिस जारी किया गया। टोरी ने मीडिया को बताया कि इस बारे में इन भवनों के मालिकों से बातचीत की जाएंगी और भवनों के निवासियों से मास्क पहनने के लिए दबाव डाला जाएं। मेयर ने आगे कहा कि उन्हें लगभग 2,000 शिकायतें मिली जिसके पश्चात ही यह कार्यवाही आरंभ की गई, जांच में यह भी देखा गया कि इन 12 भवनों में 10 अन्य कानूनों का भी उल्लंघन किया जा रहा हैं जिसके लिए यहां कारण बताओं नोटिस जारी किया गया हैं। सिटी सूत्रों के अनुसार इन भवनों में 75 प्रतिशत भवनों में केवल किरायेदार रहते हैं और अन्य 25 प्रतिशत भवन कॉन्डो बिल्डिंग्स हैं। ज्ञात हो कि गत वर्ष अगस्त में ही सरकार ने किसी भी आवासीय भवन के चुनिंदा स्थानों पर मास्क पहनना अनिवार्य घोषित किया गया था और यह भी कहा गया कि यदि कोई इन नियमों का पालन नहीं करें तो उससे जुर्माना वसूला जाएं। जांच में यह भी बताया गया कि आवासीय व कॉन्डो भवनों की लॉबीज, एलेवेटरस, लॉन्ड्री रुमस और अन्य सार्वजनिक स्थानोंपर नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। सिटी के अधिकारिक रिकॉर्ड के अनुसार पिछले कुछ दिनों में ही लगभग 1950 शिकायतें मिली, जिसे आपातकालीन नम्बर 311 पर कॉल करके हजारों लोगों ने दर्ज करवाई। टोरी ने यह भी माना कि इस प्रकार शिकायत करके ही नियमों को तोड़ने वालों को पकड़ा जा सकता हैं। उन्होंने यह भी कहा कि इस समय पूरे शहर में लगभग 3500 ऐसे भवन हैं जो किराये पर चल रहे हैं और यहां अधिकतर किरायेदार रहते हैं, इसलिए यह मानना कि ये लोग अधिक सावधानी अपनाएंगे एक मिथ्या सोच हैं, परंतु नियमों का पालन करना अनिवार्य हैं इसके लिए इन्हें जागरुक करना आवश्यक हैं तभी वस्तुत: हम सब इस महमारी से लड़ सकेगें।

You might also like

Comments are closed.