पूर्व लिबरल सांसद राज ग्रेवाल की सुनवाई हुई आरंभ
- गत वर्ष अक्टूबर में पूर्व सांसद के साथ पूरे परिवार पर लगाएं गए थे ठगी के आरोप
औटवा। सरकारी सूत्रों के अनुसार पूर्व लिबरल सांसद राज ग्रेवाल पर ठगी और विश्वास घात जैसे आरोपों के लिए गत वर्ष 18 अक्टूबर से सुनवाई आरंभ कर दी गई है। ज्ञात हो कि आरसीएमपी ने पूर्व सांसद पर धोखा धड़ी का आरोप गत सितम्बर 2020 में लगाया था। जिसके पश्चात नीति आयुक्त ने इस बारे में उनके द्वारा राजनैतिक पद का दुरुपयोग और उसकी आड़ में ठगी की जांच आरंभ कर दी। आयुक्त ने अपनी रिपोर्ट में यह भी माना कि पूर्व सांसद ने अपने सरकारी धन का प्रयोग निजी कार्यों के लिए किया और स्वयं को लाभ देने वाली योजनाओं में भरपूर सहयोग भी किया। इस मामले में शुरुआती दौर पर बाधाएं उत्पन्न हुई परंतु बाद में सुचारु रुप से मामले की सुनवाई आरंभ हो गई। प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा भी ग्रेवाल के प्रति उगाही का नोटिस जारी कर दिया गया हैं जिसे ग्रेवाल ने स्वीकारते हुए पूरी राशि लौटाने में सहमति जताई है।
Comments are closed.