ब्रैम्पटन हाऊस में लगी आग की मुख्य आरोपी महिला को किया गया गिरफ्तार
ब्रैम्पटन पिछले वर्ष 7 मई, 2020 को क्वीन एंड नेलसन स्ट्रीट के निकट मिल स्ट्रीट नॉर्थ पर स्थित रुमींग हाऊस में भयंकर आग की जांच पूरी हो गई हैं, इस दुर्घटना में दो पुरुषों की मृत्यु की पुष्टि की गई थी, जबकि इस मामले के लिए एक महिला को गिरफ्तार भी किया गया। प्रांतीय पुलिस अधिकारी के अनुसार मृतकों की पहचान 65 वर्षीय कैथ पोवेल और 59 वर्षीय डारेल टैरेल के नाम से की गई, बताया जा रहा था कि ये दोनों व्यक्ति इस मकान में पिछले नो माह से रह रहे थे जहां से भागने का मुख्य मार्ग के अलावा और कोई मार्ग नहीं था। इस मामले में एक 34 वर्षीय महिला को गिरफ्तार किया , जिसके ऊपर इस दुर्घटना के अलावा कई अन्य आरोप भी सिद्ध किए गए हैं। ब्यूरो ने यह भी बताया कि इस दुर्घटना के पश्चात से एक अन्य व्यक्ति भी लापता बताया जा रहा है जिसकी जांच चल रही है और जल्द ही इसके नए बयान सामने आने की आशा जताई जा रही है।
Comments are closed.