हारवथ के ऊपर महिला विरोधी टिप्पणी के कारण सवालों में फंसे प्रीमियर डाग फोर्ड

टोरंटो। एनडीपी प्रमुख एंड्रीया हारवथ ने प्रीमियर डाग फोर्ड पर आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य के गरिमावान पद पर रहकर फोर्ड को महिला विरोधी टिप्पणी करने के लिए समस्त महिलाओं से माफी मांगनी चाहिए। ज्ञात हो कि पिछले दिनों प्रशनकाल के दौरान राज्य में बिजनेस को पुन: खोलने पर आयोजित सत्र में चर्चा के दौरान फोर्ड व हारवथ के मध्य बहस छिड़ गई थी, जिसमें फोर्ड ने कुछ अमान्य शब्दों का प्रयोग किया जिसके लिए एनडीपी ने गहरा दु:ख व्यक्त किया हैं और इसके लिए प्रीमियर से सार्वजनिक माफी की मांग कर रहे है। हॉरवथ ने माना कि प्रीमियर इस बात पुन: राज्य में तीसरे लॉकडाऊन को लगाने के लिए राज्य के वरिष्ठ चिकित्सकों व महामारीविदें से लगातार चर्चा कर रहे हैं और अपने आदेश जबरन राज्य के व्यापारियों पर थोपने की योजना बना रहे हैं जिसके लिए उनका सभी विपक्षी पार्टियां पुरजोर विरोध कर रही हैं। उन्होंने यह भी माना कि राज्य के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. डेविड विलीयम्स ने पहले से ही यह कह रखा है कि अभी फिलहाल सतर्कता बरतने की आवश्यकता हैं इस प्रकार से बार-बार लॉकडाऊन लगाने से राज्य की अर्थव्यवस्था बुरी तरह से प्रभावित हो जाएंगी। हारवथ ने यह भी कहा कि मेरा उद्देश्य केवल सत्र का समय खराब करना नहीं अपितु ओंटेरियनस के लिए लड़ना हैं जिनके अधिकारों का हनन किया जा रहा है और उनके ऊपर अपने आदेश थोपकर प्रीमियर अपनी मनमानी नहीं कर सकते।

You might also like

Comments are closed.