कोविड-19 रिलीफ बिल को पारित करने में सहयोग दें टोरीज : फ्रीलैंड

औटवा। उप प्रधानमंत्री क्रिस्टीया फ्रीलैंड ने हाऊस ऑफ कोमनस में कोविड-19 रिलीफ बिल को पेश करने से पूर्व देश की प्रमुख विपक्षी पार्टी कंसरवेटिवस से अपील की हैं कि वे इसमें सहयोग करें और इसे जल्द ही पारित करने के कार्य को पूर्ण करवाएं, जिससे जल्द से जल्द लोगों को राहत कार्य उपलब्ध करवाएं जा सके। एक लिखित पत्र द्वारा फ्रीलैंड ने ईरीन ओटूले से इस बारे में सहयोग मांगा और आगामी संसद सत्र में इसे पारित करने के लिए आपसी मैत्री पर जोर दिया। इस पत्र में यह भी कहा गया कि भविष्य में इस बिल को और अधिक विलंभ करवाना उचित नहीं होगा, उन्होंने स्पष्ट कहा कि यदि ईरीन ओटूले इस संबंध में लंबी चर्चा करते हैं और सत्र को बढ़ाते है तो इसका सीधा असर उन लोगों पर पड़ेगा जिन्हें इससे लाभ मिलने वाला था विशेष तौर पर महामारी से बेरोजगार हुए परिवारों को, इस समस्या का वास्तविक रुप को समझते हुए विपक्ष को इस सत्र में ही बिल सी-14 को पास करवाने में अपना समर्थन देना चाहिए, जिससे वे सीधे तौर पर कैनेडियनस की मदद कर सके। उन्होंने यह भी माना कि इस बिल को टालना देश के लिए ही हानिकारक सिद्ध होगा और समय बर्बादी होगी वह अलग। वहीं दूसरी ओर कंसरवेटिव प्रमुख ओटूले का कहना है कि वह इस चर्चा के माध्यम से आम जनता को मिलने वाले वास्तविक लाभ की पूर्ण जानकारी लेना चाहते हैं न कि समय बर्बाद करना चाहते हैं और उन्होंने माना कि जनता के लाभ के लिए उनकी पार्टी सदैव तत्पर हैं परंतु वह पूर्णत: पारदर्शी और उचित हो, जब तक उन्हें इसका वास्तविक ब्यौरा नहीं मिल जाएंगा तब तक वह चर्चा करेंगे।
अपने समर्थन में उप प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि किसी भी देश में संकट काल में राजनीति करने से बचना चाहिए और जनता के लाभ के लिए किसी भी अन्य मसौदों पर समय व्यतीत नहीं करना चाहिए। बिल सी-14 इस संकट काल में पारित करवाना एक बहुत बड़ी चुनौती हैं जिसे मिलकर पार करना होगा। उन्होंने यह भी कहा कि इस समय देश में कोविड-19 के फैलने से कई बार डॉक्टरों को स्वयं इसकी पहचान नहीं हो पा रही, जिससे इसके प्रसारित होने में रोकथाम कर पाना कठिन हो रहा हैं। जिस कारण से देश में टेस्टींग को बहुत बड़ी मात्रा में किया जा रहा हैं जिससे किसी भी नए प्रकार के संक्रमण को जल्द से जल्द पहचाना जा सके और इसके निवारण हेतु उपचार की कार्यवाही को भी प्रारंभ किया जाएं।

You might also like

Comments are closed.