एयर कैनेडा द्वारा ट्रान्ससेट का अधिग्रहण पड़ा कटाई में

- अनुबंध की अंतिम तिथि बीत जाने के पश्चात दोनों कंपनियां कभी भी खत्म कर सकती हैं डील

मॉन्ट्रीयल। एयर कैनेडा द्वारा ट्रान्सेट एट आईएनसी. का अधिग्रहण भविष्य में होता प्रतीत नहीं हो रहा, सूत्रों के अनुसार इस डील को होने की अंतिम तिथि 15 फरवरी बीत गई हैं जिसके पश्चात दोनों कंपनियां जब चाहे तब इस समझौते को समाप्त कर सकती हैं। एयर कैनेडा के प्रवक्ता ने बताया कि इस डील के नहीं होने के पीछे का मुख्य कारण यूरोपीय यूनियन से मान्यता प्राप्त नहीं होना बताया जा रहा हैं। परंतु दूसरी ओर ट्रान्सेट का कहना है कि अभी भी दोनों कंपनियां आपस में बातचीत करके कार्यवाही को आगे के लिए व्यवस्थित कर सकती हैं और अनुबंध में कुछ संशोधन के पश्चात उसे पुन: लागू किया जा सकता हैं। परंतु अभी उन्होंने इस बात का भी कोई खुलासा नहीं किया कि इस डील के लिए कोई नई तिथि सुनिश्चित की गई हैं। जानकारों के अनुसार पिछले कुछ समय में ट्रान्सेट के शेयरों में भी भारी गिरावट देखी गई जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि कंपनी की हालत अस्थिर हैं और डूबती कंपनी के साथ कोई भी व्यापार करने पर विचार नहीं कर सकता। आंकड़ों के अनुसार इसके शेयरों की कीमत 7.8 प्रतिशत गिरकर 4.85 डॉलर तक पहुंच गई हैं जाकि किसी भी एयर कंपनी के लिए बहुत चिंता का विषय हैं, वहीं एयर कैनेडा के शेयर अभी भी 4.9 प्रतिशत वृद्धि करके 23.42 डॉलर पर स्थिर हैं। इन कारणों से भी यह माना जा रहा है कि इस डील की समाप्ति ही इसके आगे की राह को सुनिश्चित करेंगे।
एयर कैनेडा की महिला प्रवक्ता पासकेल डैरी ने बताया कि अभी तक इस डील के बारे में कोई भी नई अपडेट जारी नहीं की गई हैं और किसी भी सूचना को जारी करना जल्दबाजी होगा, फिलहाल यह भी माना जा रहा है कि पिछले एक वर्ष से हवाई कंपनियों की हालत बहुत अधिक खराब हुई हैं और भविष्य में भी इसमें जल्द सुधार की कोई आशा नहीं जताई जा रही। इस मध्य कोई भी वांछित डील हवाई कंपनियों के लिए सकरात्मक साबित नहीं हो सकती, इसलिए इसके हर पहलु पर विचार करके ही फैसला लिया जाएगा।

You might also like

Comments are closed.