सिटी में कोविड-19 प्रसार बढ़ने के कारण टोरंटो ने स्थगित किए ‘कैनेडा डे’ प्रोग्रामस
टोरंटो : राज्य के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. डी वीला ने अपनी ताजा रिपोर्ट में यह स्पष्ट कहा कि सिटी में मामलों में वृद्धि होना बरकरार हैं, जिसके लिए आगामी दिनों में कोई भी सार्वजनिक कार्यक्रम आयोजित करके इस स्थिति को और अधिक गंभीर नहीं बनाया जा सकता और सरकार भी किसी भी गेदरींग के लिए कोई भी नया प्रस्ताव पारित नहीं कर सकती। उन्होंने बुधवार को एक प्रैस वार्ता आयोजित करते हुए बताया कि राज्यों में पिछले सप्ताह जारी आंकड़ों से यह साफ हो गया है कि सिटी में मामलों में वृद्धि हुई हैं और अभी भी स्थिति में कोई सुधार के लक्षण नहीं प्रतीत हो रहे इस कारण से यह दु:खद सूचना जारी की जा रही है कि इस वर्ष भी टोरंटो में कैनेडा डे प्रोग्रामों को आयोजित करने की कोई अनुमति नहीं दी जा रही, उन्होंने माना कि हम यह नहीं चाहते कि कुछ समय के आनंद के कारण भविष्य में हमें पछताना पड़े। ज्ञात हो कि राज्यों में कुछ मामलों में नए वैरिएंटस मिलने से भी स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ती जा रही है।
गौरतलब है कि पिछले दिनों कैनेडा के मुख्य लोक स्वास्थ्य चिकित्सक डॉ. थैरेसा टैम ने भी माना कि नए प्रकार के कोविड-19 स्ट्रेन का बढ़ना देश के लिए अच्छा सूचक नहीं और ये इस बात की ओर इशारा कर रहा है कि पुन: लॉकडाऊन लगाया जा सकता हैं। देश के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. थैरेसा टेम ने आज एक साक्षात्कार में इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि नए प्रकार के कोविड-19 ने कैनेडा में भी प्रसार आरंभ कर दिया हैं। जहां एक ओर देश में इसके मरीजों की संख्या में दिन-प्रतिदिन इजाफा होता जा रहा हैं, वहीं अमेरिका में इसकी संख्या बढ़कर 148 मरीज हो गई हैं जोकि एक चिंता का विषय हैं। इस नए संक्रमण को बी.1.1.7 के नाम से जाना जा रहा हैं जबकि दक्षिण अफ्रीका में इसे बी.1.351 के नाम से पहचाना जा रहा हैं। स्वास्थ्य प्राधिकरण की रिपोर्ट के अनुसार ओंटेरियो, अल्बर्टा और ब्रिटीश कोलम्बिया आदि राज्यों में संभावित 135 केस बी.1.1.7 के पहचाने गए हैं जिसकी जांच चल रही हैं, वहीं दक्षिण अफ्रीका में 13 केस बी.1.351 के मिलने से हड़कंप मचा हुआ हैं।
Comments are closed.