मार्कहम स्टोर बच्चों को बेच रहा हैं कैनबीस खाद्य उत्पाद : पुलिस

टोरंटो : मार्कहम पुलिस ने स्थानीय कन्वीनीयेंस स्टोर पर आरोप लगाया है कि पिछले दिनों इस स्टोर ने अपने कैनबीस युक्त खाद्य उत्पादों को अव्यस्कों को भी बेचा। पुलिस की सूचना के अनुसार गत जनवरी में मेजर मैकेनजी ड्राईव ईस्ट के दक्षिणी छोर पर स्थित कैनेडी रोड़ के एनगस ग्लेन कन्वीनीयेंस स्टोर ने कैनबीस युक्त कुछ खाद्य पदार्थों को 19 वर्ष से कम आयु के कुछ बच्चों के ग्रुप को बेचा जोकि पूर्णत: अवैध हैं। पुलिस ने इस सूचना के आधार पर गत 18 फरवरी को स्टोर के मालिक के विरुद्ध सर्च वारंट जारी कर दिए हैं, इस रिपोर्ट में यह भी बताया जा रहा है कि इस स्टोर ने लगभग 10,000 डॉलर के उत्पादों को गलत रुप से बेचा जिसका स्पष्टीकरण उन्हें देना होगा। पुलिस ने यह भी बताया कि कई ऐसे कैन्डी उत्पाद बाजार में उपस्थित हैं जो बच्चों के लिए उपयोगी हैं परंतु फिर भी कुछ असामाजिक तत्व केवल अपने लाभ के लिए समान दिखने वाले ऐसे उत्पाद इन बच्चों को बेच रहे हैं जोकि गलत हैं। पुलिस ने इस बारे में अभिभावकों को भी चेतावनी देते हुए कहा कि यदि आपके बच्चे इस प्रकार के उत्पादों का सेवन करते है तो उन पर नजर रखें और उन्हें इसकी बुराईयों से अवगत करवाएं और बताएं कि ये कैन्डी उनके स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हैं और इसका सेवन तुरंत बंद कर दें। ज्ञात हो कि स्टोर मैनेजर और दूसरे अन्य कर्मचारियों सर्च वारंट जारी करने के पश्चात गिरफ्तार कर लिया गया हैं। इन आरोपियों के ऊपर कैनबीस अधिनियम की अवहेलना के अंतर्गत केस चलाया जाएगा।

You might also like

Comments are closed.