भौतिक रुप से और रिमोट के माध्यम से कार्यों में संतुलन बनाना होगा : डॉ. ईलीन डी वीला

टोरंटो : टोरंटो के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. ईलीन डी वीला का मानना है कि अब समय ऐसा आ गया है कि लोगों को भौतिक जीवन और रिमोट जीवन के मध्य संतुलन बनाकर चलना होगा तभी जीवन में अपने लक्ष्यों को प्राप्त किया जा सकता हैं। कोविड-19 प्रकोप ने जहां पूरी दुनिया को ऑनलाईन काम करना सिखाया वहीं अब अत्यधिक ऑनलाईन की परेशानियां भी सामने आ रही हैं, इसलिए भौतिकता को भी उचित दूरी के साथ करना आवश्यक हो गया हैं। लोगों को अपनी दिनचर्या और महत्वपूर्ण कार्यों को संतुलन के साथ करना होगा। मंगलवार सुबह दिए अपने बयान में डॉ. वीला ने कहा कि अभी भी वैक्सीनेशन का कार्य चल रहा है और यह भी माना जा रहा है कि इसके पूर्ण होने में अभी अधिक समय लग सकता हैं जब तक लोगों को और धैर्य बनाना होगा और संतुलित जीवन के साथ अपने सभी कार्यों को करना होगा, जिससे कोविड-19 का संक्रमण अधिक नहीं फैले। डी वीला ने यह भी चेताया कि वस्तुओं जादू से नहीं मिल सकती उसके लिए मेहनत अवश्य करनी होगी और कार्यों को इस प्रकार से व्यवस्थित करके चलना होगा कि हम सुरक्षित भी रहे और कार्य पूर्ण भी हो जाएं। परेशानियों के कारण किसी भी कार्य को छोड़ा भी नहीं जा सकता इसके लिए प्रबंधन अनिवार्य हैं तभी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकेगा। स्वयं की सुरक्षा के साथ साथ लोगों की सुरक्षा को भी ध्यान रखना होगा और भविष्य के लक्ष्यों को भी प्राप्त करना होगा। योजनाओं को पूरा करने के लिए अब हमें ऐसे कार्य सिखने होंगे जिसमें भौतिकता और रिमोट दोनों का बराबर सामंजस्य होगा।

You might also like

Comments are closed.