Issey Lauder bought skincare company DecM

- सूत्रों के अनुसार यह डील 2.2 बिलीयन अमेरिकी डॉलर में सुनिश्चित हुई

टोरंटो : द इसटी लॉडर कं. के अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया कि उन्होंने टोरंटो की प्रख्यात स्कीनकेयर कंपनी डेसीएम को खरीद लिया हैं। जिसके लिए कंपनी ने 2.2 बिलीयन अमेरिकी डॉलर का खर्च किया, जोकि इस महामारी काल में एक बहुत बड़ी डील मानी जा रही हैं। जानकारों के अनुसार यह डील दो चरण में पूरी होगी, जिसे आगामी 30 जून तक पूरा किया जा सकेगा। कंपनी ने यह भी बताया कि सबसे पहले डेसीएम के 76 प्रतिशत भाग को खरीदा जाएगा और उसके पश्चात शेष भाग की खरीदी होगी। अमेरिकन बहुराष्ट्रीय निर्माता कंपनी जोकि स्कीनकेयर, मेकअप, फ्रैगरेंस और हैयर केयर उत्पाद आदि के लिए अगले तीन वर्षों तक डेसीएम के परफॉरमेंस को देखा जाएगा और उसके पश्चात ही इसका पूर्ण हस्तातंरण किया जाएगा। ज्ञात हो कि डेसीएम की स्थापना वर्ष 2013 में की गई थी जिसे एक कम्पयुटर साईंटीस्ट ने अपने मुनाफे को बढ़ाने के लिए आरंभ किया था, इसके स्कीन उत्पाद जल्द ही पूरे कैनेडा में प्रख्यात हो गए और कंपनी का नाम एक चुनिंदा कॉस्मेटिक बन गया, लेकिन वर्ष 2017 के पश्चात इसके उत्पादों की खरीद में भारी गिरावट देखी गई और कंपनी घाटे में चली गई जिसके पश्चात अमेरिकन कंपनी इसटी लॉडर ने इसमें निवेश अपने धन की रिकवरी हेतु कोर्ट का दरवाजा खटखटाया और कंपनी को खरीदने की अनुमति मांगी, मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए कोर्ट ने भी इस डील को पूर्ण करने की सहमति जताई और कहा कि जल्द ही अमेरिकी कंपनी एसटी लॉडर इस डील को पूरा करेगी।

You might also like

Comments are closed.