सीरिया पर साइबर हमला कर सकता है अमेरिका: विशेषज्ञ
वाशिंगटन, अमेरिकी विशेषज्ञों का कहना है कि यदि रासायनिक हथियारों के कथित उपयोग के लिए सीरिया को दंडित करने के लिए अमेरिका सैन्य कार्रवाई की दिशा में आगे बढ़ा तो वह निश्चित रूप से सीरिया पर साइबर हमला करेगा।
कैपिटल हिल समाचार पत्र के हवाले से समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने कहा है कि साइबर विशेषज्ञों का मानना है कि सीरिया के रक्षा और अन्य उपकरणों को बर्बाद करने के लिए अमेरिका कंप्यूटर वायरस का उपयोग कर सकता है। इसके साथ ही वह सीरिया सरकार की जासूसी भी कर सकता है।
रणनीतिक और अंतर्राष्ट्रीय अध्ययन केंद्र के प्रौद्योगिकी निदेशक जिम लेविस ने कहा, मैं सोचता हूं कि यह निश्चित है।
ट्रमैन राष्ट्रीय सुरक्षा परियोजना के शोधकर्ता क्रिस फिनेन ने उम्मीद जताई है कि कांग्रेस से हमले की मंजूरी मिलने के साथ ही राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी साइबर हमले में आगे निकल जाएगी। उन्होंने कहा कि सेना कुछ भी करने के लिए खुफिया एजेंसियों पर बहुत अधिक निर्भर है।
Comments are closed.