वेन्स के आरोपों की जांच पीएमओ वर्ष 2018 से कर रहा है : ट्रुडो

- विपक्ष के आरोपों का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री ट्रुडो ने  कहा कि पूर्व जनरल जॉनाथन वेन्स पर लगाएं गए यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच गत दो वर्षों से की जा रही हैं जबकि मीडिया में इसका प्रसारण पिछले माह से हुआ जिसके बारे में विपक्ष कह रहा है।

औटवा। बुधवार को हाऊस ऑफ कोमनस में विपक्ष के आरोपों का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री जस्टीन ट्रुडो ने माना कि उनकी सरकार गत वर्ष 2018 से पूर्व जनरल वेन्स पर लगे आरोपों की जांच में जुटी हुई हैं और इसके उचित साक्ष्य मिलने के पश्चात ही कार्यवाही को सार्वजनिक किया जाता, परंतु पिछले माह विपक्ष को इस बारे में मिली अधूरी जानकारी के अनुसार ही उन्होंने इस बात को बहुत अधिक उछाल दिया। ट्रुडो ने अपने संबोधन में कहा कि सैन्य लोकपाल ने जब इन आरोंपों की सूचना रक्षामंत्री से की तो वह मेरे पास आएं और इस मामले में कार्यवाही की अनुमति मांगी थी जिसके लिए हमने एक गुप्त जांच कमेटी का गठन कर मामले की पारदर्शी जांच के आदेश पारित किए और सैन्य अधिकारियों में किसी प्रकार का आक्रोश नहीं फैले इसलिए इसे मीडिया से भी दूर रखा गया, जिसकी जांच अभी भी चल रही है। उन्होंने यह भी बताया कि ग्लोबल न्यूज द्वारा उनकी और वेन्स के संबंधों की जानकारी वर्ष  2015 की हैं जिसके ऊपर वार्ता समय की बर्बादी होगी।
संसदीय सत्र में प्रमुख केंद्रीय विपक्षी पार्टी कंसरवेटिवस एक बार फिर से केंद्र सरकार को घेरने की योजना तैयार कर रही हैं इस बार पीसी प्रमुख का कहना है कि कैनेडियन महिला सैन्य अधिकारी जिटा एस्ट्रावस और एल्डर मारक्यूज द्वारा पूर्व जनरल जोनाथन वेन्स पर यौन उत्पीड़न मामले की जांच उच्च स्तरीय सैन्य कमेटी द्वारा होनी चाहिए और इस बारे में रक्षामंत्री हरजीत सज्जन और प्रधानमंत्री जस्टीन ट्रुडो से भी पूरी पूछताछ करनी चाहिए कि उन्हें इस मामले की कोई भी जानकारी कैसे नहीं हुई? ज्ञात हो कि एस्ट्रावस रक्षामंत्री हरजीत सज्जन के मंत्रालय की प्रमुख स्टाफ में से एक हैं जबकि मारक्यूज प्रधानमंत्री जस्टीन ट्रुडो की प्रमुख महिला सलाहाकारों में से एक मानी जाती हैं, इन महिलाओं की नियुक्ति वर्ष 2018 में हुई थी, सूत्रों के अनुसार यह भी माना जा रहा है कि वेन्स के विरुद्ध इससे पूर्व भी कई आरोप लोकपाल में दर्ज करवाएं गए हैं। अपने कार्यकाल के दौरान वर्ष 2012 में भी वेन्स के ऊपर अपने कनिष्ठ के साथ दुर्व्यवहार की सूचना प्राप्त हुई थी।

You might also like

Comments are closed.