रिड्यू हॉल गेट पर ट्रक से टक्कर मारने वाले सैन्य कर्मी को मिली 6 साल की सजा

औटवा। गत वर्ष जुलाई में एक मनीटोबा निवासी ने प्रधानमंत्री जस्टीन ट्रुडो के घर के निकट रिड्यू हॉल के गेट पर जोरदार टक्कर मारी जिसके आरोप में इस व्यक्ति को कोर्ट ने 6 वर्ष के कठोर कारावास का दंड सुनाया गया। सूत्रों के अनुसार इस व्यक्ति की पहचान 46 वर्षीय कौरे हुरेन के रुप में की गई, जो इससे पूर्व भी यह अपराधी एक वर्ष की जेल काटकर वापस आया था। हुरेन के ऊपर 21 अवैध हथियार रखने का भी आरोप हैं। इसके अलावा आरोपी ने यह भी माना था कि उसने ही रियडू हॉल के गेट पर टक्कर मारी थी, सूत्रों के अनुसार इस दुर्घटना के कारण हुरेन ने लगभग 100,000 डॉलर का नुकसान किया है। इस केस से संबंधित ओंटेरियो कोर्ट जज रॉबर्ट वाडन ने कहा कि अभी तक हुरेन को अपनी गलती का कोई पछतावा नहीं जिसके कारण इन्हें क्षमा का कोई प्रशन ही नहीं उठता, यह कार्यवाही देश द्रोह में भी शामिल की जा सकती है। जानकारों के अनुसार गत वर्ष 2 जुलाई को प्रधानमंत्री आवास से यह सूचना दी गई कि एक अज्ञात ट्रक चालक ने रिड्यू हॉल का दरवाजा टक्कर मारकर तोड़ दिया हैं जिसके पश्चात इस कार्य की उच्च स्तरीय जांच आरंभ हो गई और अब इसके फैसले पर कोर्ट ने आरोपी को छ: वर्ष की कड़ी कारावास की सजा सुनाई। कोर्ट ने अपनी रिपोर्ट में यह भी माना कि अच्छी बात यह है कि उस समय प्रधानमंत्री या उनका परविार आवास में नहीं था, नहीं तो कोई भी अप्रिय घटना घट सकती थी।

You might also like

Comments are closed.