मिसिसॉगा मेयर ने एक बार फिर से सिटी को रेड जोन में शामिल करने की अपील की
- मेयर बॉनी क्रोम्बी ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि शेष पील प्रांत के बिना या उसे लेकर जैसे भी संभव हो यह घोषणा शीघ्र करें
मिसिसॉगा। मिसिसॉगा मेयर बॉनी क्रोम्बी ने कोविड-19 के बढ़ते मामलों को लेकर एक बार फिर से राज्य सरकार से अपील की हैं कि इस क्षेत्र को रेड़ जोन घोषित किया जाएं, इसके लिए चाहे सरकार को पील प्रांत को इसमें शामिल करना पड़े या नहीं करना पड़े इसके लिए जानकारों से मदद ले सकते हैं। परंतु उनका संबंधित क्षेत्र रेड़ जोन में अवश्य आना चाहिए, जिससे मिसिसॉगा को रेड़ जोन संबंधी सभी अनुदान पारित किए जा सके और स्थानीय लोगों को संक्रमित होने से भी बचाया जा सके। ज्ञात हो कि पिछले दिनों मिसिसॉगा मेयर बॉनी क्रोम्बी ने राज्य सरकार के कोविड-19 प्रकोप में वृद्धि के कारण पर राज्य के केवल तीन प्रांतों को रेड़ जोन में शामिल करने पर विरोध जताया हैं, उन्होंने स्वास्थ्य मंत्रालय से अपील करते हुए कहा कि मिसिसॉगा को भी रेड़ जोन में शामिल करें और यहां के क्षेत्रवासियों को भी इस जोन की छूट प्रावधानित करवाई जाएं, अन्यथा वे इसका पुरजोर विरोध करेगी। उन्होंने यह भी माना कि मिसिसॉगा को इस समय ग्रे जोन में दिखाकर सरकार यहां जारी सभी रियायतों को बंद किए हुए हैं, जबकि लघु व्यापारियों को इस समय सरकारी वित्तीय सहायता की बहुत अधिक आवश्यकता हैं जिसके लिए रेड़ जोन के क्षेत्रों को ही इस श्रेणी में शामिल किया जा सकता हैं, उन्होंने आगे कहा कि मिसिसॉगा में भी मामलों में वृद्धि की समीक्षा को पारदर्शी किया जाएं तभी मामलों की सच्चाई सभी को पता चल सकेगी। पिछले दिनों सरकार द्वारा टोरंटो, पील प्रांत और नॉर्थ बे-पैरी साउन्ड को रेड़ जोन में शामिल किया गया और केवल इन क्षेत्रों में ही आगामी 8 मार्च तक स्टे-एट-होम आदेशों को बढ़ाने की सूचना भी जारी की गई।
उन्होंने यह भी माना कि इस आदेश को बढ़ाने का प्रभाव छात्रों और उनकी पढ़ाई पर भी पड़ रहा हैं इसलिए रेड़ जोन में भी सरकार छूटों को कड़े निर्देशों के साथ लागू करें, विशेष तौर पर छात्रों और छोटे व्यापारियों को राहत की योजना की घोषणा करें।
Comments are closed.