“महामारी काल में अत्यधिक प्रभावित सेक्टरों की अधिक मदद की जाएं”
- हाऊस ऑफ कोमनस में देश की प्रमुख विपक्षी पार्टियों ने भी माना कि संकट काल में देश के अत्यधिक प्रभावित हुए व्यापरिक संगठनों की भरपूर मदद के लिए सभी को आगे आना होगा
औटवा। देश की प्रमुख विपक्षी पार्टियां लगातार केंद्रीय लिबरल सरकार पर दबाव बना रही हैं कि कोविड-19 प्रकोप के कारण अत्यधिक प्रभावित हुए कुछ सेक्टरों की और अधिक वित्तीय मदद की घोषणाएं की जाएं, जिससे बिल्कुल समाप्ति की ओर जा रहे कई व्यापारिक संगठनों को बचाया जा सके। विपक्ष ने हाऊस ऑफ कोमनस के सामान्य सत्र में अपने संबोधन में कहा कि देश के होस्पीटलटी, पर्यटन और चैरिटी आदि सेक्टरस इस समय बहुत अधिक प्रभाव से गुजर रहे हैं और यदि समय रहते इन्हें नहीं संभाला गया तो देश की कई संस्थाएं बंद हो जाएंगी और हजारों लोग बेरोजगार हो जाएंगे, जिससे बचना होगा। केंद्र को अपने आगामी बजट में इन सेक्टरों के लिए प्रभावी घोषणाएं करनी होगी, कंसरवेटिवस ने यह भी कहा कि पिछले दिनों केंद्र ने इस बात का वादा भी किया था कि आगामी बजट में वे ऐसे सेक्टरों के लिए अवश्य ही वित्तीय प्रावधान रखेंगी। ओÓटूले ने अपने संबोधन में माना कि केंद्र सरकार की वर्तमान सहयोग नीतियां अधिक कारगर साबित नहीं हो रही जिसके लिए इस बार उन्हें विशेषज्ञों की राय पर ऐसी योजनाएं तैयार करनी होगी जिसका अधिक से अधिक लाभ जरुरतमंदों को मिल सके।
Comments are closed.