15 मार्च से शुरु होने वाली हेल्थ यूनिटों में नहीं होगा एडवांस बुकिंग सिस्टम
टोरंटो। सिटी ऑफ टोरंटो की ताजा घोषणा के अनुसार आगामी 17 मार्च से शहर में पांच ऐसे हैल्थ यूनिटों का शुभारंभ किया जा रहा हैं जिसमें केवल वैक्सीनेशन का कार्य पूरा किया जाएगा और इसे रात्रि तक खोलकर राज्य के वरिष्ठ नागरिकों को लगने वाले वैक्सीनों को जल्द ही पूरा करने का कार्य किया जाएगा। परंतु मंगलवार को इन यूनिटों की विस्तृत जानकारी देते हुए राज्य सरकार के आंतरिक अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि इन हेल्थ यूनिटों को आगामी 15 मार्च से खोल दिया जाएगा जिससे व्यवस्थाओं पर निगरानी रखी जा सके, परंतु वैक्सीनेशन का कार्य 17 मार्च से किया जाएगा। इस बारे में आगे बताते हुए स्वास्थ्य मंत्री क्रिस्टीन ईलीयॉट ने कहा कि इसकी वैबसाईट पर पूर्ण रुप से नजर रखी जाएंगी और किसी भी प्रकार की बुकिंग सिस्टम को नहीं चलने दिया जाएंगा, केवल लाभार्थी लोगों को ही इससे जोड़ा जाएगा और प्रतिदिन सीमित संख्या को ही वैक्सीनेशन के लिए चयनित किया जाएगा इसके लिए कोई भी घोटाले या चालाकी को अंजाम नहीं दिया जाएगा। स्वास्थ्य मंत्री ने इस बात की भी पुष्टि करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की चालाकी करने से बचे और अपने सुनिश्चित समय पर ही वैक्सीनेशन को पूरा होने दें, राज्य में अब वैक्सीन की कमी नहीं हो सकेगी इसके लिए देश के कई राज्य सुनिश्चित हैं और प्रधानमंत्री जस्टीन ट्रुडो और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के समझौते के पश्चात आम जनता में यह विश्वास है कि इस संकट काल से देश अब जल्द ही बाहर आ सकेगा। ज्ञात हो कि सिटी के संबंधित अधिकारी भी इस प्रक्रिया से जुड़ेगे और लोगों को इस कार्य में हर संभव मदद देने का प्रयास करेंगे, जिससे कार्यों को शीघ्रता से निपटाया जा सके और वरिष्ठ नागरिकों का वैक्सीनेशन कार्य समय से पूर्व ही पूरा हो सके, उन्होंने यह भी बताया कि हमारी टीम जल्द ही सभी कामों को अंतिम रुप देने में जुटी हुई हैं। इसके अलावा उन्होंने यह भी सूचना दी कि इन क्लिनिकों का कार्य समय प्रात: 11 बजे से रात्रि 8 बजे तक होगा जिससे एक दिन में अधिक से अधिक वरिष्ठ नागरिकों का वैक्सीनेशन पूरा किया जा सके। टोरी ने इस बात की भी संतुष्टि जताते हुए बताया कि अगले सप्ताह तक फाईजर और मॉर्डना कोविड-19 वैक्सीन की कुल 17,500 डोजस केवल सिटी ऑफ टोरंटो के लिए आवंटित की जाएंगी, जिसके पश्चात आगामी दिनों में देश के कई अन्य क्षेत्रों में भी इन डोजस की भारी मात्रा में आपूर्ति संभव हो सकेगी, जिससे यह आशा जताई जा रही हैं कि वरिष्ठ नागरिकों के वैक्सीनेशन का चरण जल्द ही पूरा हो सकेगा।
Comments are closed.