कैनेडियन सीनेट ने सहायक मृत्यु बिल सी-7 पारित किया
औटवा। असह्य रुप से पीड़ित लोगों के लिए सरकार द्वारा प्रस्तुत किए सहायक मृत्यु बिल सी-7 को पारित कर दिया गया, इसके लिए कैनेडियन सीनेट ने भी अपनी मंजूरी दे दी है। जानकारों का मानना है कि इसके लिए मानसिक रुप से बीमार हो रहे लोगों के लिए यह बहुत बड़ी राहत साबित करने के लिए सरकार ने इस प्रस्ताव को पेश किया था। ज्ञात हो कि इस बिल को सरकार ने वर्ष 2019 में हाऊस ऑफ कोमनस में प्रस्तुत किया था, परंतु इसके विरोध में विपक्ष ने क्यूबेक सुपीरीयर कोर्ट में केस कर दिया था। इस बिल को रॉयल के सामने प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 26 मार्च तक है, इसलिए सरकार ने इस बिल को पारित करवाने के लिए जी तोड़ प्रयास आरंभ कर दिया था। जानकारों के अनुसार इस बिल में कुछ खामियां बताई गई थी जिसे समाप्त करते हुए सरकार ने इसके संशोधित रुप को पेश किया गया, अब इसके संशोधित रुप को सीनेट ने भी पारित कर दिया जिसके पश्चात आगे की कार्यवाही के लिए इसे जल्द ही पेश किया जाएगा। जिसके पश्चात इसे कानून बनाने के लिए अंतिम रुप दिया जाएगा। न्याय मंत्री डेविड लामेटी ने कहा कि इस बिल के कारण असह्य रुप से पीड़ित कैनेडियनस को राहत दी जाएगी, पिछले एक वर्ष से इस बिल की मांग के लिए सरकार प्रयासरत थी, जिसमें अब जाकर सफलता मिली हैं, यह भी पता हो कि इस बिल के लिए पूर्व में आदिवासी प्रजातियां और विक्लांग समर्थन ग्रुपों ने अपनी समस्याएं रखी थी, जिसे देखते हुए पुख्ता संशोधन किए गए है।
Comments are closed.