मनीटोबा में फर्स्ट नेशनस के मध्य कोविड-19 वैक्सीनेशन करने व जागरुक करने का कार्य करेंगे कैनेडियन सैनिक

विनीपेग। कैनेडियन सैन्य दल को एक और सेवा का दायित्व देते हुए केंद्र सरकार ने कहा गया है कि वे 23 नॉर्थन फर्स्ट नेशनस क्षेत्रों में कोविड-19 वैक्सीनेशनस के प्रति जागरुकता का कार्य संभालेंगे। इस बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए केंद्रीय आदिवासी सेवा मंत्री मार्क मीलर ने पत्रकारों को बताया कि गुरुवार को कैनेडियन सैनिक थॉम्पसन पहुंच जाएंगे जिसके पश्चात वे अपने कार्य के अनुसार आदिवासी प्रजाति के लोगों को कोविड-19 वैक्सीन के प्रति जागरुकता का कार्य आरंभ करेंगे। मीलर ने यह भी बताया कि देश के वानिकी क्षेत्रों में चिकित्सकों व वैक्सीनेशन करने वाले कार्यकर्त्ताओं का प्रबंध सुचारु रुप से नहीं हो सकता, इन क्षेत्रों में कार्य करने के लिए सैनिक ही पूर्ण रुप से प्रशिक्षित होते हैं जिनसे पूरी सेवा के रुप में वैक्सीनेशन का कार्य पूरा करवाया जा सकेगा। सरकारी सूत्रों के अनुसार अगले 100 दिनों में 100,000 आदिवासियों को डोजस देने का कार्य पूरा करने का लक्ष्य रखा गया हैं जिसके लिए 200 प्रशिक्षित सैन्य सदस्यों की नियुक्ति की गई है। ज्ञात हो कि सरकारी आंकड़ों के मुताबिक देश में कोविड-19 की दूसरी लहर के अंतर्गत मनीटोबा के फर्स्ट नेशन में कई केस सामने आने से हड़कंप मचा हुआ हैं, जिसके कारण सरकार ने अपने मिशन का आरंभ इसी क्षेत्र से किया है। रेमर ने यह भी आशा जताई कि इस लाभ में 146,000 डोजस का प्रावधान रखना चाहिए जिसके लिए योग्य लाभार्थी को ही इस सेवा में शामिल करते हुए वैक्सीनेट करना चाहिए। माना जा रहा है कि प्रतिदिन संबंधित कर्मचारी 20,000 डोजस देंगे जिसके लिए सुबह से शाम का समय सुनिश्चित किया गया हैँ, अब आगामी गतिविधियों की जानकारी सार्वजनिक होने के पश्चात ही सभी को मिल सकेगी।

You might also like

Comments are closed.