अर्थव्यवस्था में सुधार हेतु बैंक ऑफ कैनेडा क्रेडिट मार्केट सहायता प्रोग्राम को समाप्त कर सकता हैं

औटवा। बैंक ऑफ कैनेडा जल्द ही क्रेडिट मार्केट सहायता प्रोग्राम को समाप्त कर सकती हैं जिसे महामारी काल में खरीदरी और ऋण आदि सुविधाओं के लिए आरंभ किया गया था। अपने संबोधन में डिप्टी गवर्नर टॉनी ग्रेवेले ने कहा कि बैंक आगामी दिनों में अर्थव्यवस्था के सुधारों के लिए कुछ कड़े फैसले लेने को मजबूर हैं इसी संदर्भ में आगामी अप्रैल या मई तक बैंक उन सभी योजनाओं को समाप्त कर सकता हैं जिसे सरकार ने लोगों की मदद के लिए आरंभ किए थे। उन्होंने यह भी बताया कि मार्केटस में अस्थिरता को दूर करने के लिए ये फैसले लेने आवश्यक हो गए हैं। ऋण बाजारों में अधिक देयता बढ़ जाने के कारण भी बैंक ऑफ कैनेडा ने यह निर्णय लेना ही उचित समझा। इस प्रकार के सभी विनिमयों की पूर्ण जानकारी जून के अंत तक जारी कर दिया जाएगा। जिसके पश्चात बैंकों में इस प्रकार के अनुदान वाली योजनाओं को समाप्त कर सामान्य विनिमय पर अधिक जोर दिया जाएगा जिससे अर्थव्यवस्था को सुचारु रुप से चलाया जा सके और वे जल्द ही सामान्य हो। सरकार भी उन योजनाओं पर अधिक ध्यान देने का प्रावधान कर रही हैं जिसमें कम निवेश के पश्चात अधिक लाभ हो, उन्होंने यह भी बताया कि सामान्य दिनों में जिस प्रकार से मार्केटस में वृद्धि के लिए कई निवेश योजनाओं को प्रोत्साहित किया जाता था अब वैसा नहीं हो सकेगा। बैंक सुचारु रुप से योजनाओं को पुन: व्यवस्थित करके ही अपनी अगली योजनाओं को सार्वजनिक करेगा जिससे बैंकों को भी लाभ मिले और वे जनता को भी उसका उचित प्रतिफल दे सकें। केंद्र द्वारा जारी लिक्वीडीटी को ध्यान में रखकर इस बार जोखिमों पर निवेश किया जाएगा जोकि सामान्य समय पर किया जाता था, परंतु इस बार सोच-समझकर वित्तीय कदम उठाएं जाएंगे।

You might also like

Comments are closed.