कोविड-19 के कारण मारे गए लोगों की याद में आयोजित हुआ वर्चुअल कार्यक्रम
टोरंटो। 21 मार्च, 2021 रविवार को सिटी ऑफ टोरंटो द्वारा पिछले वर्ष कोविड-19 के कारण मारे गए हजारों लोगों की याद में एक वर्चुअल कार्यक्रम आयोजित किया गया। मेयर जॉन टोरी ने इस बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि जल्द ही यह विनाशक काल समाप्त होगा और एक नई आशा की सुबह का आरंभ होगा, ज्ञात हो कि टोरंटो में कोरोना से मारे जाने वाले लोगों की संख्या कुल मिलाकर 2700 से भी अधिक आंकी गई हैं, इसमें कई लोगों के दादा, दादी, नाना, नानी, माता, पिता, भाई, बहन, अंकल, आंटी, बच्चे, पड़ोसी, मित्र, सहकर्मचारी, सहपाठी आदि शामिल थे, पूरे सिटी में किसी न किसी व्यक्ति ने अपना कोई प्रिय खोया हैं। जिसकी भरपाई जिंदगी भर नहीं हो सकती। एक वर्ष पूरे होने के पश्चात एक बार फिर से कोरोना लोगों को डराने लगा हैं आज टोरंटो अस्पताल में एक 70 वषी्रय पुरुष की कोविड-19 के कारण हुई मौत की पुष्टि कर दी गई हैं। टोरी ने यह भी माना कि एक वर्ष में सिटी में मौत की पुख्ता आंकड़ा 2,753 सुनिश्चित किया गया था। टोरी ने आगे कहा कि यह कार्यक्रम हमारी सच्ची श्रद्धांजलि उन लोगों के लिए हैं जो असमय ही इस दुनिया को छोड़कर चले गए, कई परिवारों में जिन लोगों की इस महामारी के कारण मृत्यु हुई उसकी भरपाई अब कभी भी पूरी नहीं हो सकती। मेयर ने यह भी बताया कि उन्होंने भी पिछले एक वर्ष में अपने कई अभिन्न मित्रों को खोया हैं जिनकी खाली कुर्सियां उन्हें आज भी बहुत अधिक खलती हैं और जीवन भर उनकी कमियां बताती रहेगी। अपने प्रिय जनों के जाने के पश्चात ही उनकी वस्तुओं से प्यार हो जाता हैं उनकी यादें संबंधित वस्तुओं को देखकर और अधिक आती हैं। उन्होंने यह भी माना कि यदि दुनिया इस महामारी से लड़ने का वैक्सीन पहले ही ढूंढ लेती तो शायद आज कई और जिंदगियां बच सकती थी और कुछ लोगों की मृत्यु लापरवाही के कारण भी हुई जिसके लिए हम प्रशासन की व्यवस्थाओं में भी कमी को नहीं झुठला सकते, उन्होनें यह भी माना कि इस महामारी काल ने हमें बहुत सी बातों का ज्ञान करवायां जिसके लिए हमें भविष्य में ध्यान रखना होगा अन्यथा इस महामारी से निपटते हुए हमें और कई वर्ष बीत जाएंगे। इस संकट से बाहर आने के लिए हमें एकजुटता और संयम के साथ आगे बढ़ना होगा तभी इसमें सफलता मिल सकेगी अन्यथा फिर से कई हजार जिंदगियां दांव पर लग सकती हैं। वैक्सीनेशन की प्रक्रिया को पूरा होने में अभी भी कई महीने लग सकते हैं जिसके लिए हमें पुन: सावधानियां बरतनी होगी तभी इसका उचित लाभ मिल सकेंगा।
Comments are closed.