ब्रैम्पटन बस सेवा को नई अनुरक्षण सेवाओं के लिए मिलेगें 170 मिलीयन डॉलर
सभी तीन स्तर की सरकारों ने सिटी लोक परिवहन के विकास हेतु फंडींग का प्रावधान करने की बात को स्वीकारा
ब्रैम्पटन। सिटी ऑफ ब्रैम्पटन की बस सेवाओं को आरंभ करने की योजना को हरी झंडी दिखाते हुए, केंद्र, राज्य व नगर पालिका आदि की सरकारों ने अपने सहयोग की बात को स्वीकारा। सिटी ने अपने संदेश में कहा कि सिटी ऑफ ब्रैम्पटन ने कैनेडियन सरकार और ओंटेरियन सरकार ने नगर पालिका सरकार के साथ 128 मिलीयन डॉलर के निवेश की योजना को पारित किया। मेयर का यह भी कहना है कि इस साझेदारी के परिणाम से ही यह उत्तम प्रस्ताव कार्यन्वित हो सकेगा। फेस 1 के अंतर्गत सिटी द्वारा अनुमानित 400,000 वर्ग फुट के के परिवहन का सुधार हो सकेगा जिसके पश्चात संबंधित क्षेत्रों में न केवल परिवहन में सुधार होगा बल्कि रोजगार में भी वृद्धि होगी। इस योजना में 36 अनुरक्षण बैस और अनुमानित 40 ओवरहैड गैराज डोरस और 250 स्टेर्न्डड 40 फुट समकक्ष बसों की सेवाएं आरंभ की जानी हैं। परियोजना में कई अन्य आधुनिक सुविधाओं को भी आरंभ करने की योजना को तैयार किया जा रहा है। ज्ञात हो कि इसके लिए सिटी ने वर्ष 2019 से ही अपनी कार्य प्रणाली का आरंभ कर दिया था, जिसमें फेस 2 का आरंभ 2022 तक और फेस 3 का शुभारंभ वर्ष 2024 तक होने की संभावना जताई जा रही है। उत्तरी ब्रैम्पटन की सांसद रुबी सहोता ने बताया कि यह निवेश अवश्य रुप से राज्य के विकास में नई योजनाओं को आरंभ करने में अपनी कवायद आरंभ करेगा। उन्होंने इस बात पर भी संतोष जताते हुए कहा कि आगामी योजनाओं से निम्र-कार्बन परिवहन प्रणाली को भी प्रोत्साहन मिलेगा।
Comments are closed.