साईक्लॉन हेलीकॉप्टर दुर्घटना की पहली बरसी पर परिजनों ने याद किया मृतकों को
हैलीफैक्स। छ: सेलर कैनेडियनस की अचानक हुई मौत की पहली बरसी पर परिजनों ने उन्हें याद करते हुए कहा कि यह देश की बहुत बड़ी हानि हैं, सभी युवा अधिकारी यदि जीवित होते तो आज देश की सुरक्षा पर कोई खतरा नहीं होता। ज्ञात हो कि इस त्रासदी पर सीएच-148 हैलीकॉप्टर की दुर्घटना देश के लिए बहुत बड़ी हानि थी जिसकी भरपाई नहीं की जा सकती। इस मामले में कई दिनों के पश्चात ही मृतकों का पता चल पाया था, यह घटना गत 29 अप्रैल 2020 को हुई थी। इस घटना के पश्चात मृतकों की याद में कोई भी कार्यक्रम आयोजित नहीं किया गया, क्योंकि कोविड-19 के कारण विशेष कार्यक्रम नहीं करने का पालन किया गया, परंतु परिजनों ने अपने दिवंगतों को याद किया और प्राकृतिक आपदाओं में सरकारी प्रबंधों की खामियां पर सवाल उठाएं। सूत्रों के अनुसार इन मृतकों की याद में म्युजीनियम बनाने की सिफारिश की गई है।
Comments are closed.