इस समय बाहरी परिसरों को पुन: खोलना उचित नहीं होगा : डॉ. लोरेन्स लोह
टोरंटो। पील प्रांत के वरिष्ठ चिकित्सक अधिकारी डॉ. लोरेन्स लोह का मानना है कि सरकार जल्द ही बाहरी परिसरों को दोबारा खोलने पर विचार कर रही हैं, जिसे वह जल्दबाजी का कार्य मान रहे हैं। उन्होनें मीडिया को दिए अपने ताजा बयान में कहा कि गत 8 मई को समाप्त होने वाले स्टे-एट-होम आदेश के पश्चात यदि बाहरी परिसरों को खोला जाता है तो यह जल्दबाजी होगी। उन्होनें माना कि इस समय पूरा देश कोविड-19 की तीसरी लहर की चपेट से गुजर रहा है और कोई भी लापरवाही भंयकर परिणामों को अंजाम दे सकती है। पिछले दिनों सरकार ने कुछ स्पोर्टस परिसरों को भी खोलने की कवायद आरंभ की थी, जिसके पश्चात भी लोह ने इस बारे में राज्य के अस्पतालों की दुहाई देकर इसे रोकने की गुजारिश भी की थी। गौरतलब है कि कैनेडा के साथ साथ अमेरिका ने भी इस बारे में बयान जारी करते हुए कहा कि भारत में कोरोना की दूसरी लहर के बीच अमेरिका ने भारत की यात्रा के लिए चौथे स्तर का हेल्थ नोटिस जारी किया है। अमेरिकी सीडीसी के परामर्श के अनुसार, भारत यात्रा परामर्श के चौथे स्तर में है। अमेरिका ने भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के लगातार बढ़ रहे मामलों के मद्देनजर यहां की यात्रा नहीं करने को कहा है। अमेरिका के रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र (सीडीसी) ने कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर भारत के लिए चौथे स्तर का यात्रा स्वास्थ्य नोटिस जारी किया है, जो देश में कोरोना वायरस संक्रमण के उच्च स्तर का संकेत देता है। प्राप्त आंकड़ों का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि इस संख्या में स्थिरता लाने के लिए लॉकडाउन का बढ़ाना ही एक अंतिम उपाय होगा। उन्होंने यह भी कहा कि हमारे अस्पताल में अंतिम आईसीयू मरीज की संख्या 283 हैं जिसे जल्द ही प्राप्त किया जाने की आशंका जताई जा रही हैं, प्रीमियर डाग फोर्ड ने भी अपने पिछले बयानों मे यह माना था कि यदि स्थिति अनियंत्रित रहती है तो लॉकडाउन को बढ़ाने में वह कोई देरी नहीं करेंगे, उन्होंने आशंका जताई थी कि आगामी सीजन में कोविड के मामले और अधिक बढ़ सकते हैं। लोह ने यह भी बताया कि पिछले सप्ताह राज्य में कोविड-19 के नियमों का उल्लंघटन करने पर अनेकों टिकटें कांटी गई जिससे यह प्रमाणित हो रहा है कि लोग इसके प्रति अधिक सतर्क हो रहे हैं और इसी श्रेणी में उन्हें अपने संयम को बनाएं रखना होगा।
Comments are closed.