लोन्ग-टर्म केयर मंत्री के बचाव में उतरे प्रीमियर फोर्ड
- कमीशन की रिपोर्ट में पिछले वर्ष राज्य के लोन्ग-टर्म केयर होमस में कोविड-19 के कारण हुई मौतों का जिम्मेदार संबंधित मंत्रालय को ठहराया गया
टोरंटो। प्रीमियर डाग फोर्ड ने बुधवार को अपने कैबीनेट मंत्री फुलरटन के बचाव में मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि लोन्ग-टर्म केयर मंत्रालय इसके विकास के लिए सदैव तत्पर हैं, रिपोर्ट में यह कहना बिल्कुल अनुचित है कि मंत्रालय के कारण इतनी अधिक जानें गई, उन्होंने आगे कहा कि मुझे अपने मंत्रियों के कार्यों पर पूरा भरोसा है और भविष्य में भी ये जो करेंगे उससे संबंधित विभागों का विकास ही होगा। रिपोर्ट में इस प्रकार से 3,761 लोगों की मौत का जिम्मेदार ठहराना पूर्ण रुप से अनुचित हैं जिसके लिए कमीशन को पुन: विचार करना होगा। ज्ञात हो कि पिछले दिनों देश की प्रख्यात एटॉर्नी जनरल बॉनी लायस्क की रिपोर्ट ने सरकारों की लापरवाही को स्पष्ट करके रख दिया हैं, उन्होंने अपने 107 पृष्ठों की रिपोर्ट में स्पष्ट कहा कि पिछले वर्ष देश के लोन्ग-टर्म केयर होमस में कोविड-19 प्रकोप के कारण हुई भारी मानवीय तबाही को समय रहते रोका जा सकता था, उन्होंने अपनी रिपोर्ट में यह भी लिखा कि लोन्ग-टर्म केयर मंत्रालय ने इस मामले में बहुत अधिक लापरवाही बरती, जिसके कारण बहुत से निर्दोष बुजुर्गों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा। उन्होंने अपनी रिपोर्ट में यह भी कहा कि पिछले वर्ष फरवरी में कोविड-19 के कुछ संक्रमण केस इन होमस में मिले जिसके पश्चात उसे लापरवाही से संचालित किया गया, परंतु इतने भयानक संक्रमण के प्रति अधिकारिक तौर पर देश के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. डेविड विलीयम्स ने अप्रैल 8 में इसके प्रति आवश्यक कार्यवाही का नोटिस प्रकाशित किया, इस बात पर सवाल उठाते हुए बॉनी ने सरकार से सवाल किया कि लगभग दो सप्ताह पश्चात ही क्यों इस संक्रमण के प्रति देश के नर्सिंग होमस को चेताया गया और अनिवार्य सुविधाओं को आरंभ किया गया जबकि पूरी दुनिया में इसके प्रति गत वर्ष जनवरी से ही पर्याप्त प्रबंध करने आरंभ कर दिए थे। इसके साथ-साथ इन नर्सिंग होमस में लगभग 498 पॉजिटीव केस सामने आने के पश्चात ही आंगतुकों का प्रवेश रोका गया और आवश्यक आंगतुकों को मास्क पहनना अनिवार्य किया गया, गत वर्ष के आंकड़ों को देखें तो कुल 1,937 निर्दोष लोग लोन्ग-टर्म केयर होमस में मारे गए थे। इस बारे में फुलरटन ने भी कमीशन की रिपोर्ट पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि पिछले वर्ष महामारी काल में मारे गए 4000 लोगों की जिम्मेदारी इस प्रकार से लोन्ग-टर्म केयर मंत्रालय के ऊपर डालना बिल्कुल अनुचित हैं। उन्होंने रिपोर्ट में यह कहना योजना बनाकर लापरवाही बरती गई हैं पर भी गहरी नाराजगी व्यक्त की हैं।
Comments are closed.