हैल्थ केयर वर्करों की टीम पहुंची ओंटेरियो

सूत्रों के अनुसार राज्य में तेजी से फैल रही कोविड-19 की तीसरी लहर से निपटने के लिए न्यूफाउन्डलैंड एंड लेबराडर से डॉक्टरों की टीम ओंटेरियो पहुंच गई हैं।

ओंटेरियो। ओंटेरियो में उत्पन्न कोविड-19 की तीसरी लहर के कारण स्वास्थ्य सेवाओं में कमी उत्पन्न न हो इसलिए सरकार ने देश के अन्य क्षेत्रों से स्वास्थ्य कर्मियों की मदद मांगी थी, जिसके पश्चात तीन डॉक्टरों और दो नर्सों की एक टीम ओंटेरियो पहुंची, इस टीम में शामिल डॉ. अरथर रिडेउट ने पत्रकारों को बताया कि वे बहुत अधिक नर्वस हैं कि इस महामारी काल में वे अपनी सेवाएं उचित प्रकार से दे सकेंगे या नहीं, उन्होंने इस बात पर भी चिंता जताते हुए कहा कि इस समय हमारी संख्या की तुलना में मरीजों की संख्या बहुत अधिक हैं जिसे नियंत्रित करना एक कठिन चुनौती होगा। आंकड़ों के अनुसार मंगलवार को ओंटेरियो में 2,791 नए केस सामने आएं जिसमें से 25 लोगों की मृत्यु हो गई। वैसे उन्होंने इस बात पर भी राहत जताते हुए कहा कि यह आंकड़ा पिछले महीने अप्रैल में तो 4,000 तक पहुंच गया था जिसकी तुलना में इस महीनें कुछ कमी से संतुष्टि का माहौल हैं और यह संभावना जताई जा रही हैं कि जल्द ही और अधिक बेहतर स्थिति होगी जिसे जल्द ही संभाल लिया जाएंगा। उन्होंने बताया कि फिलहाल न्यूफाउन्डलैंड एंड लेबराडर में अभी स्थिति नियंत्रण में हैं वहां पूरे राज्य में केवल 56 एक्टिव केस हैं जिसमें प्रतिदिन औसतन 4 नए केस सामने आ रहे हैं जिसके लिए राज्य सरकार का मानना है कि यदि आस-पास के राज्यों में स्थिति को नियंत्रित किया जाएं तो यह संक्रमण उनके राज्य में कम आएंगा और स्थितियां इसी प्रकार से संतुलित बनी रहेगी। न्यूफाउन्डलैंड एंड लेबराडर की प्रीमियर एंड्रु फुरे ने माना कि वह इस समय राज्य की स्वास्थ्य सेवाओं पर बहुत अधिक ध्यान दे रहीं हैं जिससे किसी भी प्रकार से यह संक्रमण उनके राज्य में प्रसारित न हो सके। और उन्हें पूर्ण आशा है कि वे सफलता के इस महामारी काल से अपने राज्य को बचाने में सफल होंगी। उन्होंने यह भी कहा कि इस समय मिलजुलकर आपस में कठिनाईयों को समाप्त करना हैं जिसके लिए उन्होंने ओंटेरियो में अपने राज्य से एक स्वास्थ्य कर्मियों की टीम भेजी जो वहां के स्वास्थ्य सेवाओं को प्रबंधित करवाने में कुछ हद तक मदद कर सके।

You might also like

Comments are closed.