मामलों में गिरावट आने तक बाहरी मनोरंजक कार्यक्रमों को करने पर होगी पाबंदी : स्वास्थ्य मंत्री
टोरंटो। ओंटेरियो ने आगामी कुछ दिनों के लिए कोविड-19 मामलों में अत्यधिक वृद्धि पाएं जाने के पश्चात राज्य में नए दिशा-निर्देश जारी करने पर विचार किया हैं। स्वास्थ्य मंत्री क्रिस्टीन ईलीयॉट ( Christine Elliott) ने संवाददाता सम्मेलन में स्पष्ट कहा कि अभी टेनिस कोर्टस और गोल्फ कोर्सस को दोबारा खोलने का समय नहीं आया हैं, वह आगे बोली की हमें कुछ दिन और इंतजार करना होगा जब तक मामलों में कमी नहीं आ जाती। उन्होंने यह भी कह कि अब भी ताजा आंकड़ों के अनुसार 24 घंटों में 2,791 नए केसों का मिलना इस बात का प्रमाण है कि स्थितियां अभी भी नियंत्रण में नहीं हैं और यदि कुछ भी लापरवाही बरती गई तो यह भयानक स्थिति पैदा कर सकती हैं। वह आगे बोली कि हमें मामलों की कमी की प्रतीक्षा करते हुए आगे की योजना बनानी होगी और सावधानी के तौर पर अभी फिलहाल कोई भी ऐसा कार्य नहीं करना होगा जिससे भविष्य में समस्या उत्पन्न हो। उन्होंने यह भी बताया कि राज्य में इस समय स्टे-एट-होम के आदेश लागू हैं और जिसके अंतर्गत सभी प्रकार के बाहरी मनोरंजक संसाधनों को अस्थाई तौर पर बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं, इसका उल्लंघन करने वालों पर जुर्माना भी सुनिश्चित किया गया हैं, उन्होंने यह भी बताया कि पिछले दिनों कुछ खेलप्रेमियों द्वारा इस बात की मांग उठाई गई थी कि कुछ स्पोर्टस परिसरों को खोल दिया जाएं जिससे मानसिक रुप से परेशान हो रहें लोगों को राहत मिल सके, परंतु स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार यह अभी संभव नहीं हो सकता और इसलिए अभी कुछ दिन और प्रतीक्षा करनी होगी और स्थितियां नियंत्रित होने तक किसी भी बाहरी मनोरंजक कार्यक्रम को खोलने की अनुमति नहीं जारी की जा सकती।
Comments are closed.