लोन्ग-टर्म केयर में वैक्सीनेशन को बढ़ाने के लिए दी जाएंगी विशेष छूट

टोरंटो। वैक्सीनेशन को बढ़ाने के लिए ओंटेरियो में लोन्ग – टर्म केयर होमस में कुछ आदेशों के प्रति रियायत देने के लिए विचार किया जा रहा हैं। इस बारे में लोन्ग-टर्म केयर मंत्री मारीली फुलरटन ने अपने सार्वजनिक संदेश में कहा कि वैक्सीनेशन प्रक्रिया को जल्द ही पूरा करने के लिए इन स्थानों पर जल्द ही गेदरींग की संख्या को बढ़ाने पर विचार किया जा रहा हैं। उन्होंने माना कि वैक्सीनेशन की दर को बढ़ाने से ही भविष्य में सुरक्षा के लक्ष्य को जल्द प्राप्त किया जा सकता हैं, इसलिए वैक्सीनेशन के लिए नियुक्त किए गए सभी लोन्ग-टर्म केयर होमस में यह छूट प्रस्तावित होगी और वहां सीमित संख्या से कुछ अधिक लोग भी एकत्रित हो सकते हैं। लेकिन इसके अलावा नए निर्देशों में इस बात की बाध्यता रहेंगी कि उपस्थित लोगों को सोशल डिस्टेंसींग का पालन अवश्य करना होगा और हगींग, हाथ मिलाने जैसे कार्यों को पूर्ण रुप से टालना होगा। फिलहाल यह छूट इस प्रकार से व्यवस्थित होगी जिससे वैक्सीनेशन के लिए आएं हुए लोग मानसिक रुप से प्रसन्न हो जिससे वैक्सीनेशन का कोई भी दुष्प्रभाव उनके ऊपर न हो सके, वे लोग अधिक प्रसन्न रहेंगे तो वैक्सीन का असर भी उनके ऊपर अधिक होगा। लोगों को इस बात की भी जानकारी दी जा रही हैं कि इन नर्सिंग होमस में लगभग 70 प्रतिशत स्टाफ पूर्ण रुप से वैक्सीनेट हैं जिससे किसी भी अन्य प्रकार का संक्रमण नहीं फैल सकता और यहां आने वाला प्रत्येक पुरुष या महिला पूर्ण रुप से सुरक्षित हैं और वे किसी भी ऐसे बोध में न रहें जिससे उनका मानसिक विचार बदले और उसका दुष्प्रभाव उनके स्वास्थ्य पर पड़े और इससे उनको कोई नुकसान पहुंचे। ज्ञात हो कि जनवरी में मंत्रालय ने स्वयं माना था कि वैक्सीनेशन के लिए ये सभी क्षेत्र बहुत अधिक जोख्मि भरे हैं, परंतु अब जैसे-जैसे स्थितियां नियंत्रित हो रही हैं तब से इन नर्सिंग होमस को भी अपनी जिम्मेदारियां देते हुए आगे के माहौल को व्यवस्थित करना होगा। उन्होंने यह भी माना कि हमें पुरानी बातों को भुलाकर नई समस्या का समाधान खोजना होगा जिससे देश में बढ़ते कोविड-19 वैरिएंटस को समाप्त करने में कुछ मदद मिल सके।

You might also like

Comments are closed.