लोन्ग-टर्म केयर कमीशन रिपोर्ट के बचाव में बोले फुलरटन
टोरंटो। ओंटेरियो लोन्ग-टर्म केयर मंत्री मैरीली फुलरटन आज सार्वजनिक रुप से इस मामले में पेश की गई कमीशन रिपोर्ट पर बोले। उन्होनें कमीशन की रिपोर्ट पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि पिछले वर्ष महामारी काल में मारे गए 4000 लोगों की जिम्मेदारी इस प्रकार से लोन्ग-टर्म केयर मंत्रालय के ऊपर डालना बिल्कुल अनुचित हैं। उन्होंने रिपोर्ट में यह कहना योजना बनाकर लापरवाही बरती गई हैं पर भी गहरी नाराजगी व्यक्त की हैं। फुलरटन ने यह भी बताया कि पिछले दिनों 322 पृष्ठों की रिपोर्ट में महामारी काल में देश के सभी लोन्ग-टर्म केयर में हुई मौतों का कारण संबंधित मंत्रालय को बताया जिसके कारण पूरे देश में केंद्र सरकार के प्रति बहुत अधिक शर्म जनक स्थिति पैदा हो चुकी हैं इस बारे में स्पष्टता प्रस्तुत करते हुए फुलरटन ने इस सार्वजनिक सभा का आयोजन किया। फुलरटन ने यह भी माना कि अवश्य ही कुप्रबंधन के कारण कुछ मौते हुई, परंतु सभी मौतों के लिए सरकार को दोषी कहना बिल्कुल गलत हैं, जिसके लिए रिपोर्ट में अवश्य ही संशोधन करना चाहिए।
ज्ञात हो कि पिछले दिनों देश की प्रख्यात एटॉर्नी जनरल बॉनी लायस्क की रिपोर्ट ने सरकारों की लापरवाही को स्पष्ट करके रख दिया हैं, उन्होंने अपने 107 पृष्ठों की रिपोर्ट में स्पष्ट कहा कि पिछले वर्ष देश के लोन्ग-टर्म केयर होमस में कोविड-19 प्रकोप के कारण हुई भारी मानवीय तबाही को समय रहते रोका जा सकता था, उन्होंने अपनी रिपोर्ट में यह भी लिखा कि लोन्ग-टर्म केयर मंत्रालय ने इस मामले में बहुत अधिक लापरवाही बरती, जिसके कारण बहुत से निर्दोष बुजुर्गों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा। उन्होंने अपनी रिपोर्ट में यह भी कहा कि पिछले वर्ष फरवरी में कोविड-19 के कुछ संक्रमण केस इन होमस में मिले जिसके पश्चात उसे लापरवाही से संचालित किया गया, परंतु इतने भयानक संक्रमण के प्रति अधिकारिक तौर पर देश के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. डेविड विलीयम्स ने अप्रैल 8 में इसके प्रति आवश्यक कार्यवाही का नोटिस प्रकाशित किया, इस बात पर सवाल उठाते हुए बॉनी ने सरकार से सवाल किया कि लगभग दो सप्ताह पश्चात ही क्यों इस संक्रमण के प्रति देश के नर्सिंग होमस को चेताया गया और अनिवार्य सुविधाओं को आरंभ किया गया जबकि पूरी दुनिया में इसके प्रति गत वर्ष जनवरी से ही पर्याप्त प्रबंध करने आरंभ कर दिए थे। इसके साथ-साथ इन नर्सिंग होमस में लगभग 498 पॉजिटीव केस सामने आने के पश्चात ही आंगतुकों का प्रवेश रोका गया और आवश्यक आंगतुकों को मास्क पहनना अनिवार्य किया गया, गत वर्ष के आंकड़ों को देखें तो कुल 1,937 निर्दोष लोग लोन्ग-टर्म केयर होमस में मारे गए थे।
Comments are closed.