राहत : पील प्रांत ने 12 वर्ष से अधिक के बच्चों के लिए वैक्सीनेशन योजना को प्रारंभ किया

टोरंटो। कोविड-19 प्रकोप से राहत देते हुए सरकार की बच्चों को वैक्सीनेशन देने की योजना को साकार रुप देते हुए 12 वर्ष के अधिक आयु के बच्चों की बुकींग आरंभ कर दी गई हैं। इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए ब्रैम्पटन मेयर पैट्रीक ब्राउन ने बताया कि कोविड-19 हस्तांतरण के उच्च स्तर को कम करने के लिए सरकार की यह योजना कार्यन्वित की गई हैं। इसमें बच्चों को फाइजर वैक्सीन देने की योजना बनाई गई हैं। ज्ञात हो कि फाइजर की वैक्सीन अधिकृत करते हुए फाइजर को कहा कि है कि पहले वह 12 से 15 आयु वर्ग में वैक्सीन की सुरक्षा प्रभावकारिता और गुणवत्ता के बारे में जानकारी देनी होझ्ी। संघीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि कैनेडा 12 से 15 साल के बच्चों को भी लगवाएं टीका। संघीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि कैनेडा 12 से 15 साल के बच्चों को लगवाने के लिए फाइजर इंक कोविड-19 वैक्सीन के इस्तेमाल को अध्किृत कर रहा है। विभाग के मुताबिक, जांच करते हुए पाया कि यह टीका इस आयु वर्ग में उपयोग कि, जाने के लिए सुरक्षित और प्रभावी भी। मंत्रालय की एक वरिष्ठ सलाहकार सुप्रिया शर्मा ने एक ब्रीफिंग में कहा कि अब हम सुरक्षा के अंत में प्रकाश की तलाश में आगे बढ़ने लगे हैं। हमें जल्द कामयाबी मिलेगी।
कैनेडा की केंद्र सरकार ने टीकों की करोड़ों खुराकें खरीदी हैं, लेकिन शिकायत सामने आ रही है कि टीकाकरण की गति 10 राज्यों में कुछ अच्छी नहीं चल रही है।  वहीं, फाइजर की वैक्सीन अधिकृत करने के साथ ही शर्मा ने कहा कि फाइजर पहले को 12 से 15 आयु वर्ग में वैक्सीन की सुरक्षा, प्रभावकारिता और गुणवता के बारे में जानकारी देनी होगी। बता दें कि कैनेडा में कैनेडा-19 के 1,249,950 मामलों में से लगभग 20 प्रतिशत मामले 19 वर्ष से कम उर्म्र के लोगों में दर्ज किया हैं। कैनेडा में अब तक कुल 24,396 मौतें भी दर्ज की गई हैं। बता दें कि हाल ही में खबर आई थी कि फर्माक्यूटिकल की दिग्गज कंपनी फाइजर अब बच्चों के लिए कोरोना वैक्सीन की खुराक देने पर विचार कर रही है। यह भी बताया गया था कि सितंबर माह तक इसके लिए अनुमति को लेकर फाइजर-बायोनटेक, डमिनिस्ट्रेशंस के पास अपील करेगा। इसके तहत 2-11 साल के बच्चों को वैक्सीन की खुराक दी जानी है। वहीं, अगले हफ्ते की शुरुआत में कंपनी को संस्था की ओर से 12-15 साल के बच्चों के लिए फाइजर वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल के लिए मंजूरी मिल जाएगी। पूरे विश्व में घातक हो रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए कनाडा ने इस जानलेवा महामारी से 12 से 15 वर्ष की आयु के बच्घ्चों के जीवन को सुरक्षित करने के लिए वैक्सीनेशन प्रोग्राम शुरू किया है।

You might also like

Comments are closed.