क्यूबेक स्पॉन्सरशिप स्कैन्डल की जांच में नियुक्त जज जॉन जॉमेरी का निधन

मॉन्ट्रीयल। केंद्र सरकार द्वारा नियुक्त एक प्रख्यात केस की जांच में लगे 88 वर्षीय जज जॉन जॉमेरी का निधन हो गया, जिसकी पुष्टि करते हुए उनकी बेटी ने मीडिया को बताया कि वर्ष 2004 में हुए प्रख्यात क्यूबेक स्पॉन्सरशिप स्कैन्डल की जांच में लगे सुपीरियर कोर्ट के न्यायाधीश जॉमेरी अब इस दुनिया में नहीं रहे। जॉमेरी पिछले कई केसों में बहुत अच्छा न्याय कर चुके थे, जिसके लिए उन्हें हमेशा याद रखा जाएगा। ज्ञात हो कि जॉमेरी ने अपनी कानून की शिक्षा मक्गिल यूनिवर्सिटी से प्राप्त की जहां वह वर्ष 1982 तक निजी रुप से वकालत करते रहें जिसके पश्चात मॉन्ट्रीयल में उन्हें जज के रुप में नियुक्त किया गया। वर्ष 2007 में वह दक्षिण पश्चिम मॉन्ट्रीयल बेंच से सेवानिवृत हो गए ।

You might also like

Comments are closed.