75 प्रतिशत वैक्सीनेशन के पश्चात ही अमेरिकी सीमाओं को खोलने पर होगा विचार : ट्रुडो

वाशिंगटन। प्रधानमंत्री जस्टीन ट्रुडो ने अपने ताजा संदेश में यह स्पष्ट कहा कि देश में 75 प्रतिशत वैक्सीनेशन पूर्ण होने के पश्चात ही कैनेडा के बॉर्डरस को खोलने पर विचार किया जाएगा, इससे पहले किसी भी प्रकार से कोई भी जोखिम नहीं उठाया जा सकता। ट्रुडो ने अपने संदेश में यह भी माना कि कैनेडा-अमेरिका बॉर्डर के बंद होने से बहुत अधिक आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ रहा हैं, परंतु कैनेडियनस की जीवन की सुरक्षा के सामने सभी प्रकार के दावें निरर्थक हैं, इसलिए जब तक देश का स्वास्थ्य विभाग यह सुनिश्चित नहीं कर दें कि मौजूदा समय विदेशी व्यापारियों को देश में बिना किसी रोक-टोक के प्रवेश देना का आ गया हैं तभी सीमाओं को पूर्ण रुप से खोल दिया जाएंगा, परंतु इससे पूर्व दोनों देशों की सीमाएं पूर्णत: बंद होगी। प्रधानमंत्री ने यह भी माना कि गत वर्ष मार्च 2020 से अमेरिका और कैनेडा की सीमाएं सील हैं और किसी भी नागरिक का प्रवेश निषेध हैं, केवल महत्वपूर्ण वस्तुओं के खरीददार-बिक्रीकर्त्ता को प्रवेश की अनुमति हैं। प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि जून के अंत तक हम यह लक्ष्य अवश्य ही पूरा कर लेंगे उसके पश्चात आराम से सीमाओं को खोल दिया जाएंगा और दोनों देशों के हजारों नागरिक आपस में खुलकर मिल सकेंगे। तब तक दोनों देशों के नागरिकों को धैर्य और संतोष बनाएं रखना होगा। देश में इस समय कोविड-19 की तीसरी लहर चल रही हैं। जिस पर भी सरकार के उचित घेराबंदी से सफलता मिलती प्रतीत हो रही हैं। प्रधानमंत्री ने लोगों से एक बार फिर से अपील करते हुए कहा कि वैक्सीन के पश्चात भी मास्क लगाना बंद न करें और आपसी धैर्यता के साथ उचित दूरी बनाते हुए महामारी काल के अंत में सहयोग दें। उन्होंने यह भी बताया कि पिछले दिनों अमेरिका के कुछ विशेष मंत्रीमंडल दल से पत्र वार्ता के दौरान यह स्पष्ट हुआ है कि जल्द ही कैनेडियन सरकार अमेरिकियों को कैनेडा में प्रवेश की अनुमति दें जिससे पहले की भांति लोकल व्यापार को चिरस्थाई किया जा सके और कैनेडा में हो रही दूध आदि की कमी को भी समय से पूरा किया जा सके। परंतु इस बारे में बिना स्वास्थ्य विभाग की अनुमति के ट्रुडो ने अपनी सहमति जताने में असमर्थता जताई।

You might also like

Comments are closed.