खिड़की से बच्चा गिरने की दो अलग-अलग घटनाओं से ब्रैम्पटन में हड़कंप
- गिरने वाले दोनों बच्चों में से एक की हालत गंभीर
ब्रैम्पटन। मंगलवार को पुलिस को अचानक सिटी ऑफ ब्रैम्पटन के दो अलग-अलग स्थानों से बच्चों के गिरने की सूचना मिलने से हड़कंप मच गया। पुलिस के अनुसार इनमें से एक बच्चे की हालत गंभीर बनी हुई हैं, पुलिस सूत्रों के अनुसार पहली घटना प्रात: 11:30 बजे पिकर्ड लेन और बांटींग क्रिसेंट के निकट एक भवन में हुई, जहां एक बच्चा खेलता हुआ खिड़की से नीचे गिर गया जिसे तुरंत ही अस्पताल में फर्ती करवाया गया परंतु डॉक्टरों के अनुसार उसकी हालत गंभीर बनी हुई हैं और वर्तमान में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा। पुलिस कर्मी के अनुसार इस बच्चे की आयु 10 वर्ष बताई जा रही हैं और यह जिंदगी और मौत के बीच की लड़ाई अस्पताल में लड़ रहा हैं। जबकि उसी दिन दोपहर 2 बजे पुलिस को एक और बच्चे की खिड़की से गिरने की सूचना पर पुलिस को हिलाकर रख दिया। पुलिस के अनुसार यह दो वर्षीय बालक समरसेट और फैनसेव ड्राईव के निकट स्थित एक भवन की खिड़की से गिर गया, जिसे भी आपात स्थिति में अस्पताल में दाखिल करवाया गया जहां डॉक्टरों के अनुसार बच्चे की हालत स्थिर बनी हुई हैं और वह अभी खतरे से बाहर हैं जिसका उपचार आरंभ कर दिया गया हैं। कॉन्सटेबल कैनॉन ने पत्रकारों को बताया कि दोनों घटनाओं की संक्षिप्त जांच में यहीं पाया गया कि ये घटनाएं अचानक हुई घटनाओं का उदाहरण हैं और इन घटनाओं के पीछे किसी भी कोई दुराभावना नहीं प्रतीत हो रही है। उन्होंने आगे कहा कि इस प्रकार की घटना किसी भी घर में हो सकती हैं यदि आपके घर की खिड़की बड़ी हो तो आप अपने बच्चों को उससे दूर रखें या उसके खेलते समय उसका पूरा ध्यान रखें अथवा कोई भी बड़ी दुर्घटना घट सकती हैं विशेष तौर पर यदि आपका बच्चा नासमझ हो, उन्होंने यह भी माना कि यह बात आपके पालतूओं के भी खेलते समय लागू होती हैं इसलिए दोनों के समय पूरी सावधानी या सतर्कता एक आवश्यक कदम साबित होगा।
Comments are closed.