सीरियाई राजदूत ने किया खुलासा, सीरिया में लड़ रहे भारतीय जिहादी

दमिश्क, सीरियाई विवादों के बीच भारत में मौजूद सीरिया के राजदूत रियाद अब्बास ने एक बड़ा खुलासा किया है। रियाद ने बताया कि सीरिया में जारी जंग में भारतीय जिहादी भी शामिल हैं। भारतीय जिहादी चेचन्या और अफगानी लड़ाकों के साथ मिलकर राष्ट्रपति बशर अल असद के खिलाफ जंग में शामिल हैं।
एक अंग्रेजी अखबार के साथ बात करते हुए अब्बास ने बताया कि इस लड़ाई में कई भारतीय जिहादी मारे जा चुके हैं और कई जिंदा पकड़े भी गए हैं। सीरियाई राजदूत ने कहा कि उन्होंने हाल ही में यह जानकारी भारत सरकार के साथ साझा की है। रियाद ने यह भी कहा कि पिछले दो सालों में कोई भारतीय अधिकारी सीरिया में हालात का जायजा लेने के लिए नहीं गया है। इसलिए वह भारत को भारतीय लड़ाकों के बारे में कोई सबूत मुहैया नहीं करा पाया है।
इधर, अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को सीरिया पर सैन्य कार्रवाई चलाने के लिए सीनेट समिति से मंजूरी मिल गई है। उन्होंने सीनेट को मनाने की पूरी कोशिश की थी।

You might also like

Comments are closed.