कोविड-19 वैक्सीनेशन में 18$ के लिए आरंभ हुई बुकिंग
ओंटेरियो। ओंटेरियो सरकार ने आज एक बड़ी घोषणा के दौरान इस बात का खुलासा किया कि इस सप्ताह से राज्य के 18$ के युवाओं को भी वैक्सीनेशन प्रक्रिया में शामिल किया जाएगा, जिससे जल्द ही युवाओं को भी सुरक्षा घेरे में रखकर कोविड-19 संक्रमण को समाप्त किया जा सके। सोमवार को जारी राज्य सरकार के दस्तावेज के अनुसार इस बुकिंग के लिए सभी ओंटेरियो निवासी आवेदन कर सकते हैं, जो 18 वर्ष या उससे अधिक हो इस आवेदन के लिए पात्र मानें जाएंगे, इसके अलावा उन युवाओं को भी राहत देते हुए जो अभी 17 वर्ष के हैं परंतु इस वर्ष 18 वर्ष के पूरे होने वाले हैं इस बुकिंग में शामिल हो सकते हैं। सरकार ने अपनी घोषणा में यह भी बताया कि इस बार उन लोगों को भी राहत दी गई हैं जो निवास तो देश के अन्य किसी राज्य में करते हैं, परंतु काम के सिलसिले में ओंटेरियो में रहते हैं वे भी वैक्सीनेशन के लिए ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं। राज्य के सभी 114 होटस्पोट के निवासियों को पहले मौका दिया जाएगा उसके पश्चात अन्य क्षेत्रों के निवासियों को भी इससे जोड़ा जाएंगा। ओंटेरियो सरकार के अनुसार इस सप्ताह राज्य में 2.2 मिलीयन डोजस की आपूर्ति होने वाली हैं जिसके पश्चात यह फैसला लिया गया, इसके साथ – साथ मई के अंत तक 12 से 17 वर्ष के बच्चों को भी फाईजर वैक्सीन की डोजस का ट्रायल आरंभ कर दिया जाएंगा। राज्य के वरिष्ठ संक्रमण विशेषज्ञ डॉ. ईशाक बोगोच का कहना है कि इस प्रकार से यूनिवर्सल योग्यता बड़े परिवर्तनों का अंजाम देगा और महामारी की समाप्ति में बड़ा कदम उठाया जा सकेगा। सोमवार को अपने संदेश में मेयर जॉन टोरी ने भी माना कि राज्य में जल्द ही सभी व्यस्कों को वैक्सीनेशन में शामिल किया जा सकेगा जिससे सुरक्षा का घेरा बढ़ेगा, वहीं स्वास्थ्य मंत्री क्रिस्टीयन एलीयॉट का मानना है कि राज्य के सभी व्यस्कों को वैक्सीनेशन में शामिल करने के पश्चात राज्य में बहुत सीमित संख्या में ही वैक्सीनेशन से कम लोगों का आंकड़ा बचेगा जिसके कारण संक्रमण भी जल्द ही नहीं बढ़ सकेगा। सरकारी आंकड़ों के अनुसार मई के अंत तक राज्य में 4.3 मिलीयन डोजस उपलब्ध करवाएं जाएंगे जबकि अगले माह जून के अंत तक अतिरिक्त 4.7 मिलीयन डोजस फाईजर-बायोनटेक की भी आपूर्ति सुनिश्चित की गई हैं। दिसम्बर 2020 के पश्चात से अभी तक राज्य में कुल 432,760 लोगों को फुल वैक्सीनेशन दी जा चुकी हैं। जिससे यह माना जा रहा है कि अगले दो या तीन माह तक आधे राज्य को फुल वैक्सीनेशन में शामिल करके राहत पहुंचाई जा सकेगी।
Comments are closed.