प्रदर्शन के दौरान बुजुर्ग को पुलिस ने स्टीक से पीटा
टोरंटो। टोरंटो पुलिस द्वारा दी गई सूचना के आधार पर गत शनिवार और रविवार को दो बड़े प्रदर्शनों के दौरान हिंसक घटनाओं में कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया, पुलिस ने यह भी बताया कि शनिवार दोपहर को कुछ लोग क्वीनस पार्क से शांति पूर्ण मार्च निकाल रहे थे जोकि इजरायल द्वारा गाजा पर हमले का विरोध कर रहे थे, परंतु देखते ही देखते इन लोगों के साथ लगभग 5,000 से अधिक लोग जुट गए और इसने एक विशाल धरना-प्रदर्शन का रुप धारण कर लिया। इस जमावड़े के आरोप में एक 24 वर्षीय मिसिसॉगा वासी को गिरफ्तार किया हैं जिसने दो अन्य व्यक्तियों के साथ मिलकर इस प्रदर्शन का आयोजन किया था। पुलिस अधिकारियों के अनुसार इनका निर्णय कोर्ट द्वारा लिया जाएगा जहां लॉकडाऊन के दौरान इतनी अधिक संख्या में लोगों को एकत्र करके उनके जीवन को जोखिम में डालने आदि के आरोपों की सुनवाई होगी। वहीं दूसरी ओर शनिवार रात को भी इसी प्रकार का एक धरना-प्रदर्शन नाथन फिलीप्स स्कावयर में आयोजित किया गया, जहां बताया जा रहा है कि पुलिस ने एक 29 वर्षीय व्यक्ति को इस प्रदर्शन के दौरान हथियार साथ में लेकर चलने के आरोप में गिरफ्तार किया जबकि 22 वर्षीय थ्रॉनहिल निवासी को समाज में घृणा फैलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा इन प्रदर्शनों में क्वीनस पार्क के प्रदर्शन में भीड़ को नियंत्रित करते हुए एक अधिकारी ने एक अधेड़ के सिर पर लकड़ी के स्टीक से प्रहार भी कर दिया, इस मामले की भी जांच के आदेश जारी कर दिए गए हैं और जल्द ही इसकी वास्तविकता सभी के सामने होगी। मेयर जॉन टोरी ने इन प्रदर्शनों पर गहरी नाराजगी जताते हुए कहा कि इस महामारी काल में भी लोगों द्वारा इस प्रकार की लापरवाही और देश में घृणात्मक संदेशों का प्रसार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, इसके दोषियों पर कठोर कार्यवाही अवश्य होगी। प्रीमियर डाग फोर्ड ने भी अपने संदेश में माना कि पुलिस की कार्यवाही की जांच के आदेश जारी कर दिए गए हैं और दोषियों को अवश्य सजा मिलेगी, परंतु लोगों को समझना होगा कि इस प्रकार से जुटने से पिछले कई महीनों की हमारी मेहनत निष्फल हो जाएंगी, उन्हें अभी भी स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी निर्देशों का पालन करना चाहिए, जिससे भविष्य के संक्रमण के खतरे को टाला जा सके। फोर्ड ने यह भी बताया कि आरोपी को अंतिम बार टोरंटो बस टर्मिनल के निकट देखा गया था और अन्य लोगों से इस आरोपी के बारे में कुछ और सूचना होने की जानकारी देने की अपील की गई हैं जिससे आरोपी को जल्द से जल्द पकड़कर मामले की सुनवाई आरंभ की जा सके।
Comments are closed.