युवाओं के वैक्सीनेशन को लेकर राज्य और अधिक प्रयासों में लगें
टोरंटो। कैनेडा के अधिकतर राज्य एक बार फिर से देश की आधी आबादी के वैक्सीनेशन को लेकर अपने-अपने प्रयासों में लग गई हैं, राज्यों का मानना है कि देश की 50 प्रतिशत की जनसंख्या को अब जल्द से जल्द लक्षित समय के अंदर वैक्सीनेशन करवाकर कोविड-19 के खतरे से बचाया जा सकता हैं। ज्ञात हो कि रविवार को राज्यों ने 12 वर्ष या इससे अधिक आयु के बच्चों को वैक्सीन प्रक्रिया में जोड़ने के लिए योजना तैयार कर ली हैं। अभिभावकों और संबंधितों को बच्चों के वैक्सीनेशन हेतु पंजीकरण के लिए पोर्टल या कॉल सेंटर पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग द्वारा यह जानकारी भी सार्वजनिक की जा रही हैं कि फाइजर-बायोनटेक जल्द ही दवाई के दुकानों पर भी साधारण रुप में प्राप्त हो सकेगी। क्यूबेक में रविवार को अधिकतर सभी वैक्सीन केंद्रों पर लंबी कतारें आम रुप से देखने को मिल रही थी, जो इस बात का प्रमाण प्रस्तुत कर रही थी कि लोग वैक्सीन के प्रति कितने अधिक जागरुक हैं, गौरतलब है कि पिछले सप्ताह सरकार ने 12 से 17 वर्ष की आयु के अव्यस्कों के लिए भी वैक्सीन की घोषणा कर दी हैं। जिसके पश्चात इस आयु के अधिकतर बच्चों के अभिभावक अपने बच्चों की सुरक्षा के लिए उन्हें जल्द से जल्द वैक्सीन लगवाने के पक्ष में हैं। स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि वैक्सीनेशन के आरंभ होने के केवल दो दिनों पश्चात ही इसकी कमियां उजागर होने लगी थी, सूत्रों के अनुसार वर्तमान में क्लिनिकों में केवल कुछ ही डोजस उपलब्ध हैं। प्रतिदिन 500 अतिरिक्त डोजस की मांग उठ रही हैं जिसे पूरा करना अत्यंत कठिन होता जा रहा हैं। सरकारी स्वास्थ्य प्रवक्ता ने अपने बयान में यह पुख्ता किया कि जल्द ही इस लक्ष्य की पूर्ति हेतु 19 मिलीयन से अधिक कैनेडियनस इस मांग के साथ जुड़ जाएंगे। नोवा स्कोटिया के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने स्थानीय लोगों को इस प्रकार के समाचारों पर अधिक ध्यान न देने की अपील करते हुए कहा कि जल्द से जल्द अपने बच्चों को वैक्सीनेशन के लिए संबंधित केंद्र पर लाएं और जब तक केंद्र पर आपसे कहा नहीं जाएं तब तक यह सुनिश्चित नहीं करें कि केंद्र पर वैक्सीन की समाप्ति हो गई हैं, सरकार इस प्रकार की आपूर्तियों पर पूरा ध्यान दे रही हैं जिससे भविष्य में इस प्रकार की समस्याओं पर जल्द ही सामान्य स्थिति बनाई जा सके। वहीं, फाइजर की वैक्सीन अधिकृत करने के साथ ही शर्मा ने कहा कि फाइजर पहले को 12 से 15 आयु वर्ग में वैक्सीन की सुरक्षा, प्रभावकारिता और गुणवता के बारे में जानकारी देनी होगी। बता दें कि कैनेडा में कैनेडा-19 के 1,249,950 मामलों में से लगभग 20 प्रतिशत मामले 19 वर्ष से कम उर्म्र के लोगों में दर्ज किया हैं। कैनेडा में अब तक कुल 24,396 मौतें भी दर्ज की गई हैं। बता दें कि हाल ही में खबर आई थी कि फर्माक्यूटिकल की दिग्गज कंपनी फाइजर अब बच्चों के लिए कोरोना वैक्सीन की खुराक देने पर विचार कर रही है। यह भी बताया गया था कि सितंबर माह तक इसके लिए अनुमति को लेकर फाइजर-बायोनटेक, डमिनिस्ट्रेशंस के पास अपील करेगा। इसके तहत 2-11 साल के बच्चों को वैक्सीन की खुराक दी जानी है। वहीं, अगले हफ्ते की शुरुआत में कंपनी को संस्था की ओर से 12-15 साल के बच्चों के लिए फाइजर वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल के लिए मंजूरी मिल जाएगी। पूरे विश्व में घातक हो रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए कनाडा ने इस जानलेवा महामारी से 12 से 15 वर्ष की आयु के बच्चों के जीवन को सुरक्षित करने के लिए वैक्सीनेशन प्रोग्राम शुरू किया है।
Comments are closed.