टोरंटो के हारबरफ्रंट में गिरने से एक व्यक्ति की मौत

टोरंटो। टोरंटो पुलिस द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार शनिवार को प्रात: 8:18 बजे हारबरफ्रंट एरिया के निकट लेक ओंटेरियो में एक व्यक्ति के गिरने से मौत हो गई। पुलिस ने यह भी बताया कि यह व्यक्ति तैरता हुआ क्वीन क्वाए वेस्ट से लॉवर सिमको स्ट्रीट तक तैर रहा था, परंतु अत्यधिक गहरे पानी में जाने के कारण उसकी मौत हो गई, प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एक महिला ने पानी में कूदकर उस पुरुष की जान बचाने की कोशिश भी की परंतु उसे बचा नहीं सकी। मरीन के कर्मचारियों ने दोनों को उस झील से निकाला और बेहोश पुरुष को जल्द ही अस्पताल में ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। सूत्रों के अनुसार मृतक पुरुष लगभग आधे घंटे तक पानी में छटपटाता रहा होगा जिसके दौरान किसी ने उसकी मदद नहीं की। पुलिस ने भी यह माना कि पीड़ित की मौत का वास्तविक कारण सभी जानते हैं, परंतु अभी तक इसकी फॉरेन्सीक जांच रिपोर्ट नहीं आई जिससे मृतक की मौत के कारणों का उचित प्रकार से पता लगाया जा सके। कॉन्सटेबल ईड पार्कस ने बताया कि पीड़ित पुरुष को बचाने वाली महिला को भी गंभीर चोटें आई हैं। उन्होंने यह भी बताया कि मृतक को जब अस्पताल ले जाया जा रहा था तो वह जीवित था, महिला ने भी बताया कि दुर्घटना से पूर्व मृतक पूर्ण रुप से ठीक था और पानी में आनंद ले रहा था। जानकारों का मानना है कि यदि मृतक को अच्छी स्वीमिंग नहीं आती तो वह अवश्य जीवित रहता क्योंकि तब वह अधिक गहरे पानी में जाने की हिम्मत नहीं दिखाता और अधिक जोखिम उठाने के कारण उसके साथ वह दुर्घटना घटी।

You might also like

Comments are closed.