कैनेडा के होट स्पॉट ईलाकों में कोविड-19 को लेकर प्रतिबंधों में की गई बढ़ोत्तरी : स्वास्थ्य मंत्री
इसके अलावा देश में जिन स्थानों पर पहले की तुलना में अधिक सुधार देखा गया वहां प्रतिबंधों में छूट भी दी गई
टोरंटो। कोविड-19 को लेकर इस समय पूरे देश में दो तरह का माहौल व्याप्त हो रहा हैं जहां एक ओर होट स्पॉट ईलाकों में प्रतिबंधों को और अधिक कठोर करने की घोषणा की गई वहंी जिन स्थानों पर स्थितियां सुधर रही हैं वहां प्रतिबंधों पर छूट की भी घोषणा की जा रही हैं। सोमवार को लोक स्वास्थ्य विभाग द्वारा की गई घोषणाओं के आधार पर मनीटोबा में अतिरिक्त मदद पहुंचाई जाने की योजना तैयार की गई हैं, जिससे जिन स्थानों पर केस तेजी से बढ़ रहे हैं वहां नियंत्रण बनाया जा सके, औटवा द्वारा इस बारे में की गई घोषणा में यह स्पष्ट कहा गया कि जिन ईलाकों में स्थितियां सुधर रही हैं स्वास्थ्य कर्मियों को वहां से हटाकर उन स्थानों पर भेजा जाएंगा जहां स्थितियां अभी भी संकट में बनी हुई हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री पैटी हाजदू ने अपने बयान में कहा कि जल्द ही हम मनीटोबा की स्थितियों में सुधार करने के लिए आवश्यक कदम उठाएंगे इसके लिए वहां नए आधुनिक स्वास्थ्य यंत्रों को स्थापित करने की योजना भी तैयार की जा रही हैं। इसके अलावा देश के कई अन्य क्षेत्रों में भी स्थितियां गंभीर बनी हुई हैं इनमें न्यूफाउन्डलैंड और लैबराडर आदि प्रमुख हैं। नए आदेशों को आपात स्थिति में मान्य माना जाएंगा जिससे किसी भी कौताही को बर्दाश्त नहीं किया जाएं और किसी भी निर्देश का उल्लंघन होने पर तुरंत कार्यवाही हो सके और अपराधी से जुुर्माना वसूला जा सके।
वहीं स्वास्थ्य विभाग द्वारा यह भी बताया गया कि क्यूबेक में स्थितियों में भारी सुधार देखा गया हैं इसलिए यहां प्रतिबंधों में कुछ छूट देने का विचार किया जा रहा हैं जिसके लिए आम लोगों की राय भी मांगी गई हैं और लोगों से पूछा जा रहा है ंकि वे किसी श्रेणी के बाजारों को खोलने की मंशा रखते हैं और अन्य किस श्रेणी को फिलहाल बंद रखना चाहेंगे। सूत्रों की मानें तो पिछले दो सप्ताह से प्रांत में कर्फ्यू लगा हुआ हैं और क्यूबेक प्रीमियर ने भी नियमों में उल्लेखनीय कड़ाई कर रखी हैं जिसका परिणाम यह हैं कि आज पूरे प्रांत में स्थितियों में वांछित सुधार हो गया हैं। जबकि देश के अन्य राज्यों की स्थितियां बिगड़ रही हैं, जहां निर्देशों को कठोरता से मनवाया जा रहा हैं केवल उन्हीं स्थानों पर इसका उत्तम परिणाम देखने को मिल रहा हैं। वहीं शासकेटचवान में भी केसों में कमी आते ही वहां प्रतिबंधों में छूट देने की बात स्वीकारी जा रही हैं और जल्द ही नई छूटों की घोषणा हो सकती हैं। इसके अलावा प्रांत में 30 वर्ष से अधिक आयु के लगभग 70 प्रतिशत लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी जा चुकी हैं जिसके पश्चात भी यह माना जा रहा है कि अब प्रांत में कोई भी अनहोनी आपदा सिर नहीं उठा सकेगी, परंतु भी सावधानी के तौर पर मार्केटों, व्यापारों और संबंधित कार्यक्रमों को धीरे-धीरे ही चरणबद्ध तरीके से खोला जाएगा जिससे अधिक महत्वपूर्ण न हो वाले कार्यों को बाद में किया जाएगा और फिर कम से कम लोग घरों से निकलेंगे। इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए प्रीमियर स्कॉट मू ने बताया कि प्रतिबंधों को हटाने के लिए तीन चरणीय योजना तैयार की गई हैं और एक चरण में सफलता के पश्चात ही दूसरे और तीसरे चरण को लागू किया जाएगा जिससे बाजारों में अधिक व्यस्तता देखने को मिल जाएंगी और अधिक से अधिक लोग अपने-अपने काम धंधों में प्रसन्नता पूर्वक लौट सकेंगे। प्रीमियर ने यह भी माना कि अभी लोगों को उचित दूरी और मास्क के नियमों का पालन करना होगा और पूर्ण रुप से वैक्सीनेशन को पूरा करने से पूर्व इन नियमों को पूर्ववत की भांति ही पाला जाएंगा। आंकड़ों के अनुसार नोवा स्कोटिया में पिछले 24 घंटों में अभी भी 49 नए कोविड-19 केस दर्ज किए गए जिन्हें मिलाकर पूरे प्रांत में कोविड-19 संक्रमण के केस 894 हो गए हैं इसलिए सावधानी बनाएं रखना पूर्ण रुप से आवश्यक हैं।
Comments are closed.