लिबर्टी गांव के होमलेस शिविरों में लगी आग
- तीन टेन्टस और एक लकड़ी का भवन जलकर हुआ खाक
टोरंटो। अग्निशमन अधिकारियों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार रविवार सुबह टोरंटो होमलेस एनकैम्पमेंट में भयंकर आग लगने के कारण भारी नुकसान हुआ। समाचार के अनुसार गत रविवार को सुबह 5 बजे एक भयंकर धमाके के साथ इन शिविरों में आग लग गई। इस अग्निकांड में तीन टेन्टस और एक लकड़ी की ईमारत जल कर राख हो गए, इसके अलावा टोरंटो पुलिस ने यह भी बताया कि अभी तक किसी भी व्यक्ति के हताहत का कोई समाचार नहीं मिला हैं। इस घटना के पश्चात सिटी ने यह भी बताया कि टोरंटो के स्ट्रीट-टू-होमस स्टाफ इस अग्निकांड से प्रभावित लोगों की मदद के लिए आगे आएं हैं। आग से सुरक्षा का अधिकार सभी का हैं इस उद्देश्य से दर्जनों पुलिस अधिकारी व सिटी स्टाफ शिविरों में हुए नुकसान के निपटान में लग गए हैं। बताया जा रहा है कि मार्च 2020 के पश्चात महामारी के दौरान इन शिविरों को लगाया गया था जिससे बेघरों को उचित निवास देकर उन्हें सुरक्षित रखा जा सके। ज्ञात हो कि पिछले दिनों सिटी द्वारा सिटी पार्क में लगे इस प्रकार के शिविरों में रह रहे लोगों को एक नोटिस द्वारा उन्हें हटाने के आदेश दिए थे जिसके नहीं हटाने पर उन्हें भारी जुर्माने का सामना करना पड़ सकता हैं। बुधवार को इस नोटिस के विरोध में कुछ निवासियों से अपना विरोध प्रदर्शन भी किया था और अभी कुछ समय तक और उन्हें इन्हीं टेंटों में रहने के लिए अपील भी की। सिटी सूत्रों के अनुसार इन टेन्टों में अधिक समय तक स्थापित करने के पश्चात आग आदि लगने की समस्या अधिक प्रबल हो जाती हैं इस कारण से इन्हें हटाना मजबूरी हो गया हैं। सिटी के आंकड़ों के अनुसार गत वर्ष जनवरी 2020 से इस प्रकार के अस्थाई निवासों में आग लगने की घटनाओं में 200 प्रतिशत तक का इजाफा हुआ हैं।
Comments are closed.