कोविड-19 के दौरान रिओपनींग का फैसला आधे से अधिक कैनेडियनस की चिंता बढ़ाई : न्यू पोल
औटवा। कोविड-19 महामारी के कारण इस समय पूरा देश बहुत अधिक दुविधा का सामना कर रहा हैं, जहां देश के अधिकतर राज्यों में लगे लॉकडाऊन को हटाने के लिए व्यापारी वर्ग सरकारों पर दबाव डाल रहे हैं, वहीं आधे से अधिक कैनेडियनस इस विचार से बहुत अधिक चिंतित हैं कि कहीं रिओपनींग से पुन: स्थितियां अनियंत्रित नहीं हो जाएं। लेजर संगठन द्वारा किए गए नए पोल ने यह स्पष्ट रुप से कहा है कि अभी भी अधिकतर कैनेडियनस रिओपनींग के पक्ष में नहीं, उनका मानना है कि जब तक वैक्सीनेशन के कार्य को पूरा नहीं किया जाता, तब तक रिओपनींग के विचार को स्थगित कर दिया जाएं। ज्ञात हो कि प्राप्त आंकड़ों का संकलन 1,647 कैनेडियनस से पूछे गए सवालों के जवाब पर तैयार किया गया हैं जिसे गत 21 से 23 मई के मध्य पूछा गया था। लोगों की मुख्य चिंता इस बात को भी प्रकट कर रही हैं कि यह संक्रमण अभी तक पूरी तरह से नियंत्रित नहीं हो पाया हैं और कोई भी स्वास्थ्य संगठन इस बात की भी पुष्टि नहीं कर पा रहा कि वैक्सीनेशन के पश्चात भी इसका प्रसार नहीं हो पाएंगा, इसलिए लोगों को भावी रिओपनींग के पश्चात पुन: स्थितियां बिगड़ती नजर आ रही हैं, ये लोग मानते हैं कि जैसे पहले चरण के पश्चात रिओपनींग की गई और राज्यों में कोविड-19 की दूसरी व तीसरी लहर ने सभी को संकट में डाल दिया था, उसी प्रकार से कहीं यह रिओपनींग फिर से एक बार कोविड-19 की अगली लहर को आमंत्रित कर दें। लेजर के रिसर्च फर्म के उपाध्यक्ष क्रिस्टीयन बारक्यू ने कहा कि सामान्य स्थितियां तभी हो पाएंगी जब लोग बिना मास्क के घूमें और आपस में मिलने में कोई भी झिझक नहीं उत्पन्न हो, उन्होंने यह भी माना कि इस महामारी को हम किसी भी कीमत में दोबारा निमंत्रण नहीं दे सकतें, इसलिए कुछ दिनों के लिए और अधिक धैर्य बनाएं रखें और रिओपनींग का विचार टाल दें। गौरतलब है कि आंकड़ों के अनुसार भी टोरंटो के चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि बी.1.617 वैरिएंट भारत में पाया गया हैं, जबकि इससे पूर्व ओंटेरियो में बी.1.1.7 वैरिएंट की पुष्टि कर दी गई थी, सूत्रों के अनुसार वैरिएंट बी.1.617 से संक्रमितों की संख्या ब्रिटेन में एक सप्ताह के अंदर ही दोगुनी हो गई हैं, जोकि चिंता का विषय हैं। वीला ने अपनी चिंता में यहीं बताते हुए कहा कि यदि आप वैक्सीनेट भी हैं तो भी असावधानी नहीं बरते और फिलहाल लोगों से उचित दूरी और मास्क का प्रयोग अवश्य करते रहें जिससे आपकों कोई नए वैरिएंटस की परेशानी न हो। इतिहास को दोहराने से रोकने के लिए हमें भी अथक प्रयास करने होंगे। इसके अलावा भी कैनेडियन स्वास्थ्य एजेंसी दुनिया में फैल रहे नए वैरिएंटस पर भी चर्चा कर रही हैं और किसी भी नई खोज पर जल्द ही जानकारी सार्वजनिक की जाएंगी।
Comments are closed.