जी-20 बैठक में सीरिया हमले पर जोर लगाएंगे ओबामा

images (9)सेंट पीटर्सबर्ग, रूस में गुरुवार को जी-20 की बैठक में दुनिया भर के तमाम नेता मिलेंगे, जहां अमेरिकी राष्ट्रपति सीरिया शासन के खिलाफ सैन्य कार्रवाई को लेकर उभरे गहरे मतभेदों को पाटने का प्रयास करेंगे।
इस संघर्ष को खत्म करने के लिए ठोस कदम उठाने को लेकर जी-20 देशों पर बढ़ते दबाव के साथ ही संयुक्त राष्ट्र ने घोषणा की है कि सीरिया में शांति बहाली पर जोर देने के लिए उसके विशेष दूत लख्दर ब्राहिमी भी रूस जा रहे हैं।
सीरिया सरकार के खिलाफ दंडात्मक हमले के लिए अमेरिकी संसद से समर्थन मिलने के साथ ही ओबामा ने कल अपनी पहली बाधा तो पार कर ली, लेकिन वह इस हमले के लिए व्यापक अंतरराष्ट्रीय समर्थन चाह रहे हैं।
स्टॉकहोम के दौरे के दौरान उन्होंने कहा कि दुनिया ने सीरिया के लिए लक्ष्मण रेखा निर्धारित की थी और दमिश्क के बाहरी इलाके में हुए कथित रासायनिक हमले को देख कर वह चुप नहीं रह सकता।
हालांकि सीरिया के खिलाफ प्रस्तावित सैन्य हमले के प्रबल विरोधी रहे रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने सेंट पीटर्सबर्ग में आयोजित सम्मेलन की पूर्व संध्या पर चेतावनी दी कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की सहमति के बिना दमिश्क के विरूद्ध पश्चिम की सैन्य कार्रवाई स्वीकार नहीं होगी।
क्रेमलिन ने ऐसे ठोस सुबूत की मांग की है, जो यह साबित कर सके कि बशर अल असद सरकार ने ही अपने लोगों के विरद्ध रासासनिक हथियार का उपयोग किया है। अमेरिकी खुफिया एजेंसी के मुताबिक, विदोहियों के कब्जे वाले दमिश्क के बाहरी इलाके में हुए सरीन गैस के हमले में 1,400 से अधिक लोग मारे गए थे।

 

 

 

You might also like

Comments are closed.