फोर्ड चाहते हैं ‘आउटडोर ग्रेजुएशन सैरेमनी’ करवाना, लेकिन टीडीएसबी ने जताई आशंका
ओंटेरियो। ओंटेरियो के सबसे बड़े स्कूल बोर्ड ने यह स्पष्ट किया है कि प्रीमियर डाग फोर्ड की ‘आउटडोर ग्रेजुएशन सैरेमनी’ करवाने की इच्छा पूर्ण नहीं हो सकती, बोर्ड के अधिकारियों का कहना है कि मौजूदा स्थितियों को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है कि इस वर्ष कोई भी शिक्षण संस्था किसी भी प्रकार के सैरेमनी का आयोजन नहीं करेगा। ज्ञात हो कि बुधवार को अपने संदेश में प्रीमियर डाग फोर्ड ने कहा था कि स्कूलों को इस माह खोलना संभव नहीं परंतु इस वर्ष के अंत तक आउटडोर ग्रेजुएशन सैरेमनी मना सकते हैं, जिससे युवा छात्र कुछ समय के लिए अपनी मानसिक पीड़ा को भूलकर आनंद का अनुभव ले सकते हैं। इस घोषणा पर हैरानी जताते हुए टोरंटो डिस्ट्रीक्ट स्कूल बोर्ड के अधिकारियों ने कहा कि वर्तमान स्थितियों और भविष्य की अनिश्चितता के बावजूद फोर्ड द्वारा इस प्रकार से सैरेमनी की घोषणा करना अनुचित हैं। पहले स्कूलों को खोलने की संभावित तिथि 14 जून बताई जा रही थी, परंतु अब इसे रद्द करते हुए आगे के लिए विचारणीय कर दिया गया हैं। यह भी पता हो कि राज्य में लागू स्टे-एट-होम के आदेश के अनुसार बाहरी गेदरींग 10 लोगों की सुनिश्चित की गई हैं जिसमें संशोधन होने की संभावना लग रही हैं और जल्द ही सरकार अपनी छूट के अंतर्गत बाहरी लोगों की गेदरींग में संख्या 10 से बढ़ाकर अधिक कर सकती हैं। एनडीपी प्रमुख एंड्रीया हारवथ ने सरकार द्वारा इस प्रकार की टिप्पणी पर गहरा रोष प्रकट किया गया हैं। उनका मानना है कि इस समय मौजूदा हालत को देखते हुए कोई भी ऐसा बयान देना अनुचित हंै जिससे राज्य की जनता पर प्रभाव पड़े, एक तरफ तो प्रीमियर बच्चों की सुरक्षा को लेकर स्कूलों को बंद रखने की घोषणा कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर वे सभी स्तर की कक्षाओं द्वारा आउटडोर सैरेमनी करने की सलाह दे रहें हैं, इससे स्वयं वह दुविधा उत्पन्न कर रहे हैं जोकि जनता के लिए बेहद सोचनीय विषय हैं, जिस राज्य का प्रीमियर स्वयं कोई भी निर्णय उचित प्रकार से नहीं ले सकता वह आगे के प्रबंधन को कैसे संभालेगा।
Comments are closed.