जून में नहीं खुलेंगे ओंटेरियो के स्कूल : प्रीमियर फोर्ड

कोविड-19 के मामलों में अत्यधिक गिरावट के बाद ही खोले जा सकते हैं स्कूल : फोर्ड

ओंटेरियो। ओंटेरियो के सभी प्राथमिक व माध्यमिक छात्र इस माह भी स्कूलों में व्यक्तिगत रुप से नहीं पढ़ पाएंगे इसकी विस्तृत जानकारी देते हुए प्रीमियर डाग फोर्ड ने बुधवार को आयोजित अपनी सभा में यह स्पष्ट कर दिया कि मौजूदा स्थितियों को देखते हुए यह सुनिश्चित किया गया है कि स्कूलों को सितम्बर 2021 से पूर्व खोलना जोखिम भरा हो सकता है। ज्ञात हो कि पिछले सप्ताह राज्य के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. विलीयम्स ने सरकार से अपील करते हुए कहा था कि अगर कठोर नियमों का पालन किया जाएं तो अवश्य ही स्कूलों को खोला जा सकता हैं, परंतु फोर्ड ने इस बारे में सफाई देते हुए कहा कि बच्चों की सुरक्षा के साथ किसी भी प्रकार की अनदेखी नहीं की जा सकती, कोई भी लापरवाही किसी बड़े जोखिम को न्यौता दे सकती हैं इसलिए महामारीविदें की राय में यहीं सुनिश्चित किया गया है कि जब तक वैक्सीनेशन कार्य में लक्ष्य प्राप्ति नहीं हो जाती तब तक कोई भी व्यक्तिगत संस्थान खोलने की अनुमति नहीं होगी। उन्होंने यह भी बताया कि पिछले पांच दिनों से वह अपनी कैबीनेट के स्वास्थ्य मंत्री व अन्य वरिष्ठ स्वास्थ्य कर्मियों के साथ इस बारे में गहन चर्चा कर रहे हैं और सभी बातों का निष्कर्ष यहीं निकाला गया कि कोविड-19 मामलों में कमी होने पर ही स्कूलों व अन्य शैक्षणिक संस्थानों को खोलने पर चर्चा की जाएंगी।
प्रीमियर डाग फोर्ड ने अपनी कैबीनेट के साथ की गई गहन चर्चा के पश्चात अंतत: यह फैसला सुनिश्चित कर लिया कि अभी फिलहाल स्कूलों को व्यक्ति गत रुप से खोलना किसी बड़े जोखिम को न्यौता देना होगा। बुधवार को आयोजित सरकार की कैबीनेट बैठक में इस बात पर आम सहमति बनाई गई कि मामलों में अत्यधिक गिरावट के बाद ही स्कूलों को खोलने की घोषणा की जाएंगी। यद्यपि, राज्य के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. विलीयम्स और ओंटेरियो की साईंस एडवाईजरी टेबल ने स्कूलों के रिओपन की सिफारिश की थी और माना था कि मौजूदा हालातों में भी स्कूलों को खोला जा सकता हैं। परंतु दूसरी ओर कैबीनेट मंत्रियों और महामारीविदें का मानना है कि अभी बच्चों को बाहर निकालना किसी बड़े जोखिम को जानबूझकर अपनी ओर बुलाने जैसा होगा। समर्थकों को मानना होगा कि  वर्तमान समय में बच्चों की सुरक्षा सर्वमान्य हैं जिसके लिए कोई भी जोखिम बहुत अधिक पीड़ादायक बन सकता हैं, इसकी जिम्मेदारी फिलहाल सरकार नहीं उठाएंगी। प्रीमियर ने अपने प्राप्त आंकड़ों का हवाला देते हुए पत्रकारों को बताया कि अभी भी राज्य में छ: से 11 प्रतिशत तक नए मामले रोज आ रहे हैं जिससे यह स्पष्ट हो रहा है कि संक्रमण अभी भी फैल रहा हैं। इसके अलावा भारतीय वैरिएंट के कैनेडा में भी पहले केस को सुनिश्चित किया जा चुका हैं, प्राप्त जानकारी के अनुसार बी.1.6.1.7 नामक इस नए वैरिएंट का सुधार सबसे पहले हैं। सरकार के अनुसार गत अप्रैल से स्कूलों को बंद कर दिया गया था जिसका प्रमुख कारण उस समय स्टाफ और बच्चों में कोविड-19 के लक्षणों को सुनिश्चित किया गया, जिसके पश्चात प्रीमियर ने फौरन ही अप्रैल ब्रैक की घोषणा कर इतने दिनों से स्कूलों को बंद कर रखा था, जिसके पश्चात राज्य के अनेकों अभिभावकों के एक संगठन ने इस सत्र में पुन: कक्षाएं खोलने की अपील की थी जिसे सरकार ने ठुकराते हुए अभी स्कूलों को बंद रखने की घोषणा कर दी हैं।
टोरंटो डिस्ट्रीक्ट स्कूल बोर्ड (टीडीएसबी) ने वर्ष 2021-2022 के पाठ्यक्रम को पूरा करने के लिए ओंटेरियो सरकार को प्रस्ताव भेज दिया हैं, जिसके लिए राज्य सरकार जल्द ही परिवारों से अगस्त के मध्य तक व्यक्तिगत कक्षाओं या वर्चुअल शिक्षा प्रणाली में से एक के चयन पर सहमति मांग सकती है।  अभिभावकों को यह निर्णय लेना होगा कि भविष्य में किस माध्यम से शिक्षा को चुनना होगा, जिसके आधर पर ही बोर्ड आगे की प्रक्रिया का चयन कर सकेगा और वास्तविक नियमों को लागू कर सकेगा। बच्चों की शिक्षा भी आवश्यक है और उनकी सुरक्षा भी जरुरी हैं इस बात को ध्यान में रखते हुए सरकार और बोर्ड ने यह विचार किया है कि जल्द ही इस बारे में कोई चयन प्रक्रिया सुनिश्चित की जाएं जिससे बच्चों का साल खराब न होते हुए उनके आगे के सत्र को भी सुनिश्चित किया जाएं। इस बारे में विशेषज्ञों से भी राज एकत्र की जा रही हैं जिसके पश्चात ही कोई उचित निर्णय लिया जा सकेगा।

You might also like

Comments are closed.