ऐसा अगले वर्ष नहीं होगा : टोरी
- स्थानीय लीफस के मैच हारने के पश्चात प्रशंसकों को धीरज बंधाते हुए मेयर जॉन टोरी ने लिखा एक पत्र
टोरंटो। मेयर जॉन टोरी ने मैपल लीफस के प्रशंसकों को इस समय बहुत अधिक धीरज बनाएं रखने की सलाह देते हुए कहा कि यह अगले वर्ष नहीं होगा और हम अवश्य ही मैच जीतेंगे। एनएचएल में हुए इस मैच में जिसमें तीन राउन्ड में मैच खेले गए जिसमें केवल एक राउन्ड ही जीत पाने के कारण मॉन्ट्रीयल कैनेडियनस ने अपना गेम ओवर घोषित कर दिया। उन्होंने अपने पत्र में यह भी लिखा कि अगले वर्ष तक सभी 550 खिलाड़ी पूर्ण रुप से वैक्सीनेट होंगे और खुलकर मैच खेल सकेंगे, जिसके पश्चात जीत हमारी ही होगी। मेयर ने प्रशंसकों का दु:ख समझते हुए माना कि यह समय बहुत अधिक धैर्य बनाएं रखने का हैं और किसी भी प्रकार के विरोध प्रदर्शन आदि से बचने का भी हैं। प्रशंसको को उन्होंने कहा कि लीफस पहले भी कई बार जीत चुके हैं और प्रांत का सम्मान बढ़ा चुके हैं, परंतु इस बार संभावनाएं अनुकूल नहीं रहीं इसका सभी को गहरा दु:ख हैं। टोरी ने अपने पत्र में यह भी माना कि इस गेम के प्रेमियों ने अपनी टीम से बहुत आशाएं बांध रखी थी, परंतु ऐसा नहीं हो पाया और इसके लिए कोई भी तकलीफ नहीं रखा जा सकता।
Comments are closed.