प्रीमियर फोर्ड, लीस ने जून में ही स्कूलों के रिओपन करने की बात स्वीकारी
ओंटेरियो। ओंटेरियो प्रीमियर डाग फोर्ड और शिक्षा मंत्री स्टीफन लीस ने बुधवार को की गई अपनी घोषणा में माना कि जल्द ही राज्य में स्कूलों की रिओपनींग काको सुनिश्चित किया जाएंगा। यह घोषणा केवल राज्य के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विलीयम्स की सिफारिश पर लिया जा रहा हैं, फोर्ड ने इस दौरान यह भी कहा कि इस बारे में राज्य के वरिष्ठ महामारीविदें से भी गहन चर्चा की जा रही हैं, फोर्ड इस बात को भी दोहराते हुए नहीं झिझके कि उनके लिए अभी भी बच्चों की सुरक्षा सबसे पहले हैं। फोर्ड ने यह भी माना कि चैथी लहर को राज्य में आने ही नहीं दिया जाएंगा इसके लिए प्रबंधों पर ध्यान दिया जा रहा हैं और कोई भी जोखिम नहीं उठाया जा सकता। अप्रैल से टोरंटो, गुलेफ और पील प्रांत के सभी स्कूलों को बंद रखा गया हैं और शेष राज्य में भी अप्रैल ब्रेक को बढ़ाते हुए अभी तक स्कूलों को नहीं खोला गया हैं, परंतु इस माह में स्कूलों को लेकर कोई निर्णायक घोषणा अवश्य की जाएंगी।
Comments are closed.