यूनिवर्सिटीज और कॉलेजेस किए जाएंगे रिओपन : मैक्केन
- क्यूबेक के उच्च शिक्षामंत्री डैनीयल मैक्केन ने बताया कि जल्द ही क्यूबेक अपने राज्य की यूनिवर्सिटीज और कॉलेजों को बिना किसी सोशल डिस्टेन्सिंग के खोल सकते हैं।
मॉन्ट्रीयल। क्यूबेक के उच्च शिक्षामंत्री डैनीयल मक्कैन ने पत्रकारों को बताया कि जल्द ही क्यूबेक अपने राज्य की यूनिवर्सिटीज और कॉलेजों को बिना किसी सोशल डिस्टेन्सिंग के खोल सकते हैं। उन्होंने आगे कहा कि क्यूबेक में जैसे ही 75 प्रतिशत फुल वैक्सीनेशन का लक्ष्य प्राप्त हो जाएंगा, जिसमें यह माना जा रहा है कि 16 से 29 वर्ष के युवावर्ग भी शामिल होंगे तो यह घोषणा कर दी जाएंगी। उन्होंने यह घोषणा युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए की हैं जिससे अधिक से अधिक युवा वैक्सीन के लिए आगे आएं और सरकार भी अपने लक्ष्य की ओर तेजी से आगे बढ़े। उन्होंने यह भी माना कि युवाओं को इस समय यूनिवर्सिटीज और कॉलेजों में आने के लिए बहुत अधिक बैचेनी हो रही हैं और यदि हम इस प्रकार की घोषणाएं करते हैं तो वे जल्द ही वैक्सीनेशन की योजनाओं से जुड़ेगे और सुरक्षा चक्र को भी मजबूत करेंगे। वहीं क्यूबेक के लोक स्वास्थ्य निदेशक डॉ. होरासीयो अरुडा का मानना है कि यदि सरकार 75 प्रतिशत के वैक्सीनेशन बिना सभी शिक्षण संस्थानों को खोल देती हैं तो इसमें अधिक संख्या में स्कूल प्रभावित होंगे क्योंकि युवाओं का संक्रमण बच्चों में अधिक तेजी से फैलता हैं, इसलिए 75 प्रतिशत के लक्ष्य के बिना इस बात पर सहमति बनाना जोखिम उठाने के समान होगा। कोविड-19 संक्रमण से प्रभावित बुजुर्गों की मृत्यु हो जाती हैं परंतु युवाओं को होने के पश्चात उनके फेफड़े अत्यधिक कमजोर हो जाते हैं, जिसके कारण उन्हें जीवन भर इसका उपचार करते रहना पड़ेगा इसलिए युवाओं को इस संक्रमण से बचाना अत्यंत आवश्यक हैं जिससे देश का भविष्य स्वस्थ्य व सुरक्षित रह सके। मक्कैन ने यह भी बताया कि सोमवार को वह राज्य के सभी शिक्षा संस्थाओं के प्रतिनिधियों से भी मिली और चर्चा में यहीं निष्कर्ष निकाला कि सुरक्षा घेरा पूर्ण करने के पश्चात ही शिक्षण संस्थाओं को खोलने का लाभ होगा अन्यथा बीमारियां पुन: अपना प्रसार आरंभ कर देगी और स्थितियां अनियंत्रित हो जाएंगी। जानकारों का यह भी मानना है कि अभी फिलहाल किसी भी क्षेत्र की रिओपनींग जोखिम भरी हैं पहले सरकारें फुल वैक्सीनेशन के कार्य को शीघ्रता से पूरा करवाएं उसके पश्चात ही एक बार में नियंत्रित रिओपनींग करते हुए संस्थानों को आरंभ करें जिससे कोई भी परेशानी उत्पन्न नहीं हो सकेंगी।
Comments are closed.